Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिगुल बज चुका है. चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. देश में इस बार 7 चरणों में चुनाव होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इस बीच सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. पहले चरण के लिए 102 सीट पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है.
अब तक जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, उनमें कांग्रेस से नुलनाथ सबसे ज्यादा अमीर हैं. छिंदवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी ने हलफनामे में लगभग 700 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी घोषित की है. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार शर्मा थे. चुनावी हलफनामे के मुताबिक शर्मा ने अपनी संपत्ति 1107 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी.
रमेश कुमार शर्मा की जमानत हुई थी जब्त
रमेश कुमार शर्मा बिहार की पाटलिपुत्र सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. शर्मा को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें महज 1,558 वोट ही मिल सके थे. इसके चलते उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी. वह इस सीट से 26 उम्मीदवारों की लिस्ट में से चौथे स्थान पर रहे थे.
कांग्रेस के 5 उम्मीदवार अमीरों की लिस्ट में शामिल
पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राम कृपाल यादव 5 लाख वोट से जीत हासिल की थी. शर्मा को छोड़कर उस वक्त पांच सबसे अमीर उम्मीदवारों में सभी कांग्रेस से थे. इनमें से तीन ने चुनाव में जीत हासिल की थी, जबकि बाकी को हार का सामना करना पड़ा था.
कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी को मिली थी हार
2019 के चुनाव में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी थे, जिनकी संपत्ति 895 करोड़ रुपये थी. उन्हें तेलंगाना के चेवेल्ला निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के उम्मीदवार जी रंजीत रेड्डी ने हराया था. वहीं, नकुलनाथ साल 2019 में तीसरे सबसे अमीर उम्मीर उम्मीदवार थे. नकुलनाथ ने उस समय अपनी संपत्ति 660 करोड़ रुपये बताई थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में
साल 2019 के चौथे सबसे अमीर उम्मीदवार वसंतकुमार एच थे. चुनावी हलफनामें में उन्होंने अपनी संपत्ति 417 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई थी. वसंतकुमार ने तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से करीब तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी. चुनाव में पांचवें और सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया थे, जिन्होंने 374 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी.