Lok Sabha Election 2024: 29 लाख रुपये का सोना और कार, जानिए कौन हैं सोमनाथ भारती? जिन्हें AAP ने नई दिल्ली से दिया है टिकट
Lok Sabha Election: सोमनाथ भारती मालवीय नगर से तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने 1997 में आईआईटी दिल्ली से MSC किया है.
Lok Sabha Election 2024: इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन) में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार (27 फरवरी) को दिल्ली और हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में दिल्ली के लिए 4 और हरियाणा के लिए 1 उम्मीदवार के नामों पर मुहर लग गई.
पार्टी ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती को प्रत्याशी बनाया है. वह मालवीय नगर विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. भारती शासन व्यवस्था पर सवाल उठाने के लिए जाने जाते हैं.
कौन हैं सोमनाथ भारती?
सोमनाथ भारती दिल्ली सरकार के पूर्व कानून, प्रशासनिक सुधार, कला और संस्कृति मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा सोमनाथ भारती तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, अंडमान- निकोबार और लक्षद्वीप में आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की
सोमनाथ भारती आईआईटी दिल्ली एलुमनी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सीनेट के पूर्व सदस्य रहे हैं. सोमनाथ भारती ने 1997 में आईआईटी दिल्ली से MSC की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस भी की.
केजरीवाल सरकार में बने कानून मंत्री
सोमनाथ भारतीय आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं. उन्होंने 2013 में AAP के टिकट पर मालवीय नगर से चुनाव लड़ा और विधायक बने. वह केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री बने. इस दौरान उन्होंने कोर्ट की र्कायवाही में पारदर्शिता लाने के लिए ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग सहित 19 प्रमुख सुधारों की शुरुआत की. उन्होंने 2015 और 2020 में भी मालवीय नगर से जीत दर्ज की.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं सोमनाथ भारती?
मायनेता वेबसइट के मुताबिक सोमनाथ भारती के पास 1 करोड़ 42 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि उनपर 20 लाख रुपये की देनदारी है. उनके पास 40 हजार रुपये कैश हैं. करीब 75 हजार रुपये उनके बैंक अकाउंट में जमा हैं. भारती के पास करीब ढाई लाख रुपये की कीमत ह्युंडाई कार है. इसके अलावा उनके पाल 29 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी भी है.