Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ ही दिन रह गए हैं, ऐसे में सभी दल प्रचार में लगे हैं. इस बार जहां भारतीय जनता पार्टी ने जीत के लिए 400 सीट का लक्ष्य रखा है, वहीं, विपक्षी दलों ने भी बीजेपी को विजयरथ को रोकने के लिए साथ आने का फैसला किया है. इस बार के चुनाव में सबकी नजर नॉर्थ ईस्ट पर हैं. असम में सीएए को लेकर लंबे समय से सियासी उथल-पुथव मची हुई है.


मणिपुर में लंबे समय से हिंसा जारी है, इस हिंसा का असर नॉर्थ ईस्ट की 11 सीटों पर देखने को मिल सकता है. इस बीच कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी असम में बांग्लादेश से आए सदाशयी हिंदुओं को CAA के तहत नागरिकता देना चाहती है.


उन्होंने दावा किया कि इस बदलाव के चलते असम का हाल मणिपुर जैसा हो सकता है. स्थानीय लोग इसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे. जैसे मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा ने पूरे राज्य की स्थिति बदल दी है. कांग्रेस नेता के इन दावों के बीच टाइम्स नाउ ईटीजी ने असम और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों का सर्वे किया है.


क्या कहता है सर्वे?
सर्वे के मुताबिक 14 लोकसभा सीट वाले असम में सत्तारूढ़ बीजेपी 11 से 13 सीट जीत सकती है, जबकि कांग्रेस के 0 से 1 सीट जीतने की उम्मीद है. वहीं, बदरुद्दीन अजमल की AIUDF की भी 0 से 1 सीट जीतने की उम्मीद है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट के अन्य राज्यों की 11 सीट में बीजेपी 4 से 6 सीट जीत सकती है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस को नॉर्थ ईस्ट में 0 से 2 सीट मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 4 से 6 सीट जा सकती हैं.


असम में कब होगा चुनाव?
असम की कुल 14 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में वोटिंग होगी. यहां 19 अप्रैल को होने वाली पहले चरण के चुनाव में 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में फिर पांच सीटों पर चुनाव होंगे और 7 मई को होने वाली तीसरे चरण की वोटिंग में बची हुई 4 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.


नॉर्थ ईस्ट में कब होगी वोटिंग?
अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की कुल 2-2 लोकसभा सीटों 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके अलावा नागालैंड, मिजोरम और सिक्किम के एक-एक सीट पर भी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, त्रिपुरा की 2 सीटो पर दो चरण में वोटिंग होगी, यहां 19 और 26 अप्रैल को मतदान होगा.


2019 मेंं एनडीए ने मारी थी बाजी
असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) और मिजोरम की सत्ताधारी जोरम पीपुल्स मूवमेंट जैसी कुछ पार्टियों को छोड़कर, पूर्वोत्तर की अधिकांश क्षेत्रीय पार्टियां बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने नॉर्थ ईस्ट की 25 में से 19 संसदीय सीटें जीती थीं, इसमें असम की 9 सीट भी शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट में महज 4 सीटें जीती थीं, जबकि AIUDF और जोरम पीपुल्स मूवमेंट के खाते में भी एक सीट आई थी.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चुनाव के करीब आते ही इन दो राज्यों में पलट गया खेल, सर्वे में BJP को बड़ा नुकसान!