Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने क्यों की अमेठी-रायबरेली को न? सामने आई बड़ी वजह
Priyanka Gandhi No To Raebareli: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेठी तो वहीं प्रियंका गांधी ने रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
Lok Sabha Election 2024 Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में जिन दो सीटों की चर्चा सबसे ज्यादा है वो हैं अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट. ये दोनों सीटें कांग्रेस का गढ़ रही हैं. राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिख रहा था और अचानक इस पर ब्रेक लग गया.
अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर सस्पेंस के बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई. सूत्रों ने बताया रायबरेली और अमेठी में से कहीं से भी राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा में से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा. इसे नेहरू-गांधी परिवार का फैसला बताया गया.
क्यों राहुल-प्रियंका गांधी नहीं लड़ रहे चुनाव?
कांग्रेस के सूत्रों ने दावा किया है कि प्रियंका गांधी देशभर में चुनाव प्रचार पर फोकस करना चाहती हैं, इसलिए रायबरेली से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. वहीं राहुल गांधी को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी नेतृत्व ने अमेठी से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. हालांकि अमेठी-रायबरेली के कांग्रेस नेताओं को अब भी राहुल -प्रियंका की हां का यकीन है
कांग्रेस-बीजेपी का सियासी बार क्या?
कांग्रेस नेता दीपक सिंह का कहना है कि हमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भरोसा है कि वो आएंगे और बीजेपी को हराएंगे. वहीं इस खबर के बीच बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने तंज कसते हुए कहा अमेठी की हार का कड़वा स्वाद अभी राहुल गांधी भूले नहीं है. सोनिया गांधी रायबरेली छोड़कर पहले ही जा चुकी हैं. गांधी नेहरू परिवार हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. इस बार अमेठी रायबरेली दोनों जगह कमल का फूल खिलेगा.
कहीं ये वजह तो नहीं!
राजनीतिक गलियारे में ये भी चर्चा तेज रही है कि कांग्रेस रायबरेली या अमेठी में से किसी एक सीट से वरुण गांधी को चुनाव लड़ाना चाहती है, लेकिन इस पर खुद वरुण गांधी ने कुछ नहीं कहा है. बीजेपी से पीलीभीत सीट से फिर से टिकट ना मिलने पर वरुण को नाराज बताया जा रहा, लेकिन वरुण के सियासी भविष्य पर जब उनकी मां और बीजेपी की सुल्तानपुर से प्रत्याशी मेनका गांधी से सवाल किए गए तो उन्होंने फैसला चुनाव बाद पर टाल दिया.
अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस किसे टिकट देगी?
यानी अमेठी-रायबरेली में वरुण गांधी वाला टर्न भी आता नहीं दिख रहा. बावजूद इसके राहुल-प्रियंका के अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने ना लड़ने पर सस्पेंस का चैप्टर अब भी खुला है. ये सवाल भी पूछे जा रहे कि कहीं राहुल गांधी रायरबरेली से तो मैदान मे नहीं उतरने वाले? अगर नहीं तो अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस किसे टिकट देगी." वो कौन होगा जो नेहरू-गांधी परिवार की गैर मौजूदगी में इस सीट पर नेहरू-गांधी परिवार की नुमाइंदगी करेगा.
ये भी पढ़ें- Amethi-Raebareli Suspense: अमेठी-रायबरेली के उम्मीदवारों का ऐलान आज! राहुल गांधी को मनाने का खरगे के पास आखिरी चांस