Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में जम्मू कश्मीर में सियासी हलचल बढ़ गई है, जहां बारामूला सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी  (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बीच मुकाबला हो सकता है. हालांकि, राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि दोनों पार्टियां इस मुकाबले से बचना चाहती हैं.


सूत्रों की मानें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस उमर अब्दुल्ला को बारामूला के बजाय श्रीनगर से चुनाव लड़ने की वकालत कर रही है, क्योंकि महबूबा मुफ्ती भी श्रीनगर से चुनाव लड़ सकती हैं. उधर नए परिसीमन के बाद पीडीपी के गढ़ शोपियां और पुलवामा जिले को श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र के साथ जोड़ गया है. 


ईद के बाद लिस्ट जारे करेंगे- उमर अब्दुल्ला
कहा जा रहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक करने से पहले पार्टी अन्य दलों के प्रत्याशियों की घोषणा करने का इंतजार करेगी. इस बीच उमर अब्दुल्ला ने कैंडिडेट्स के ऐलान में देरी को लेकर कहा, "जाएं और अन्य पार्टियों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए कहें, क्योंकि हमें अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने की कोई जल्दी नहीं है. पहले हम ईद मनाएंगे और फिर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे."


इंडिया अलांयस के साथ लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस
नेशनल कॉन्फ्रेंस, इंडिया अलायंस का हिस्सा है और उसने सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की है. समझौते के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस श्रीनगर, बारामुला और अनंतनाग पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस को जम्मू और उधमपुर के अलावा लद्दाख से चुनाव लड़ेगी.


स्पष्टता के बावजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, जिससे इन अटकलों को बल मिला कि वह अपनी सीट बदल सकते हैं. इससे पहले सूत्रों ने पुष्टि की कि पार्टी की कार्यसमिति ने श्रीनगर के लिए उमर अब्दुल्ला, बारामूला से आगा रूहुल्लाह और अनंतनाग सीटों के उम्मीदवार के रूप में मियां अल्ताफ के नामों को हरी झंडी दे दी है.


नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ रहा है बारामूला
बारामूला नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ रहा है जहां पार्टी ने 2014 को छोड़कर सभी चुनाव जीते हैं जब पीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बेग जीते थे. हालांकि, एनसी ने 1971 और 1996 में चुनाव नहीं लड़ा और पार्टी ने चुनावों का बहिष्कार किया था.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सियासी पिच पर दिखी 'पठान पावर', बाहरी कहने पर बोले- पीएम मोदी के बारे में क्या?