Lok Sabha Election 2024: वाराणसी के अलावा क्या पीएम मोदी इस सीट से लड़ेंगे 2024 का चुनाव? जान लीजिए
PM Modi Lok Sabha Seats: आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के सीट को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि मोदी अगले साल तमिलनाडु के किसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं.
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो लोकसभा 2024 के चुनाव में दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के किसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि चेन्नई की लोकल मीडिया ने इन अटकलो से इनकार किया है. कुछ बीजेपी नेताओं का मानना है कि अगर पीएम मोदी ऐसा करते हैं तो इससे दक्षिण भारत में पार्टी की पकड़ मजबूत होगी.
पीएम मोदी पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में वडोदरा और वाराणसी निर्वाचन सीटों से चुनाव लड़े थे, जबकि 2019 में केवल एक सीट वाराणसी से चुनावी मैदान में थे. वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम इस बार अपनी पारंपरिक वाराणसी सीट के साथ तमिलनाडु से भी चुनाव लड़ सकते हैं.
किन सीटों से लड़ सकते है पीएम मोदी
टेलीग्राफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वो तमिलनाडु में किसी लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. तमिलनाडु में एक निर्वाचन क्षेत्र जिस पर बीजेपी कथित तौर पर मोदी के लिए विचार कर रही है, वह रामनाथपुरम है, जिसमें हिंदू तीर्थ स्थल रामेश्वरम पड़ता है. इसके पीछे की वजह ये भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने पिछले साल खुद काशी और रामेश्वरम के बीच धार्मिक संबंध पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि दोनों ही भगवान शिव के निवास स्थान हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि तमिलनाडु दक्षिण की काशी है.
वहीं दूसरी सीट कन्याकुमारी है जिसको लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. इस सीट पर बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, हालांकि 2019 में वो यहां से जीतने में कामयाब नहीं हो पायी थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी अपने दो सीटों के लिए एक विकल्प के तौर पर इसे चुन सकते हैं.
हाल की घटनाक्रम की बात करें तो एक बार और इस ओर इशारा कर रही है कि पीएम मोदी दक्षिण भारत की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. दरअसल पिछले महीने ही नए संसद भवन में पवित्र सेनगोल के स्थापना के लिए तमिलनाडु के पुजारियों का पीएम मोदी ने भव्य स्वागत किया था.