Lok Sabha Election 2024: पूर्व क्रिकेटर और तृणमूल कांग्रेस (TMC) उम्मीदवार यूसुफ पठान ने गुरुवार (21 मार्च) को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर लोकसभा सीट से प्रचार अभियान की शुरुआत की. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के लिए रेड कार्पेट बिछाया. इस दौरान पठान उन्होंने मीडिया को संबोधित किया और कांग्रेस में गढ़ में कड़े मुकाबले की तैयारियों पर जोर दिया.
उन्होंने बाहरी होने के विपक्षी दावों पर कहा, "नरेंद्र मोदी गुजरात से हैं, लेकिन वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तो अगर मैं यहां (बंगाल) से चुनाव लड़ूं तो क्या समस्या है? मैं बंगाल का बच्चा हूं. मैं यहां रहने के लिए आया हूं." पठान ने कहा कि वह कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेंगे. जब भी भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच होता है तो हमें हमेशा अच्छी टक्कर देखने को मिलती है.
टीएमसी ने शेयर कीं कैंपेन की तस्वीर
कैंपेन की तस्वीरें शेयर करते हुए टीएमसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बहरामपुर की सड़कें खचाखच भरी हुई हैं! माहौल जोशपूर्ण है, क्योंकि समाज के सभी क्षेत्रों के लोग हमारे सांसद उम्मीदवार और प्रतिष्ठित क्रिकेट दिग्गज यूसुफ पठान का स्वागत करने के लिए एक साथ आए थे. मां, माटी, मानुष के कल्याण के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता के साथ, वह लड़ाई में कूदने के लिए तैयार हैं. उनका आगमन एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है, जहां आशा और आशावाद है."
अधीर रंजन चौधरी का पलटवार
पठान को कांग्रेस के गढ़ बहरामपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है, इस सीट प्रतिनिधित्व वर्तमान में अधीर रंजन चौधरी कर रहे हैं और इस बार भी पार्टी ने उन्हें ही टिकट दिया है. बहरामपुर से पांच बार के सांसद चौधरी ने पठान के प्रचार अभियान को लेकर कहा, "राजनीति और क्रिकेट एक जैसे नहीं हैं."
13 मई को बहरामपुर में होगा चुनाव
बहरामपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होंगे. इससे पहले पठान के नामांकन को लेकर टीएमसी के भरतपुर विधायक हुमायूं कबीर ने भी पठान को बाहरी व्यक्ति बताया और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने पर विचार किया. हालांकि, बाद में कबीर ने अपना मन बदल लिया और पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिए काम करने का फैसला किया.
उन्होंने कहा, "हाल ही में हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ एक बंद कमरे में बैठक के बाद, मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में यूसुफ पठान के लिए प्रचार करने का फैसला किया है."कबीर इलाके में बांहें फैलाकर पठान का स्वागत करते नजर आए.
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest: PMLA कोर्ट में केजरीवाल को आज पेश करेगी ED, जमानत याचिका पर SC में होगी सुनवाई