ओडिशा: संबित पात्रा ने मिट्टी के चूल्हे पर बना खाया खाना, कांग्रेस ने उज्ज्वला योजना पर उठाए सवाल
संबित पात्रा के एक वीडियो के कारण मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना की सफलता पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं.
पुरी: संबित पात्रा ने ओडिशा के पुरी में अपने संसदीय क्षेत्र से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के शेयर होने के बाद मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना (गरीब परिवार को गैस सिलेंडर देने) पर सवाल खड़े हो गए.
दरअसल, संबित पात्रा ने गरीब महिला के घर खाना खाता हुए और महिला को खाना खिलाते हुए वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में महिला मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही हैं. मिट्टी के चूल्हे का मुद्दा उठाते हुए कंग्रेस पार्टी ने उज्ज्वला योजना पर सवाल खड़े किए.
यह मेरा अपना परिवार है, माँ ने खाना बनाकर खिलाया। मैंने अपने हाथों से इन्हें खाना खिलाया और मैं यह मानता हूँ कि इनकी सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। [2/2]@BJP4India #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/E6ABMFj10w
— Chowkidar Sambit Patra (@sambitswaraj) March 31, 2019
कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इशारों में ही उज्ज्वला योजना की सफलता और पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान पर सवाल उठाया. कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता ने कहा, "क्या धर्मेन्द्र प्रधान जी जिन्हें उज्ज्वला योजना का श्रेय दिया जाता है वह भी ओडिशा से नहीं है."
दरअसल, संबित पात्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "यह मेरा अपना परिवार है, मां ने खाना बनाकर खिलाया. मैंने अपने हाथों से इन्हें खाना खिलाया और मैं यह मानता हूं कि इनकी सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है."
ओडिशा में चार चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. पुरी में तीसरे चरण में वोटिंग 23 अप्रैल को होगी. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. कैंडिडेट चार अप्रैल तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं. ओडिशा में लास्ट फेज का मतदान चौथे फेज में 29 अप्रैल को होगा.
देश में इस बार सात चरणों में लोकसभा का चुनाव हो रहा है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी जबकि सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
यह भी पढ़ें-
ISRO की बड़ी कामयाबी, दुश्मन देशों पर नजर रखने वाले एमीसेट सहित 29 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च ओडिशा: संबित पात्रा ने मिट्टी के चूल्हे पर बना खाया खाना, कांग्रेस ने उज्ज्वला योजना पर उठाए सवाल चुनाव प्रचार के लिए हेमा मालिनी पहुंच गई खेत में गेहूं काटने, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल देखें वीडियो-