(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exit Poll 2024:इन 6 राज्यों में I.N.D.I.A गठबंधन ने तोड़ दी NDA की कमर, चौंका रहे एग्जिट पोल के आंकड़े
Exit Poll 2024: एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, देश के कई राज्यों में NDA और I.N.D.I.A अलायंस के बीच कांटे की टक्कर है. इन राज्यों में कांग्रेस गठबंधन बड़ा उलटफेर कर सकता है.
Exit Poll 2024: सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव का रण समाप्त हो गया है. वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, NDA और I.N.D.I.A अलायंस के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि, देश के कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां कांग्रेस गठबंधन चमत्कार कर सकता है.
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, गोवा और पंजाब में NDA की राह आसान नहीं है. यहां वोटिंग प्रतिशत के मामले में INDIA अलायंस बाजी मारता दिखाई दे रहा है. बीजेपी गठबंधन को इन राज्यों में INDIA अलायंस से चुनौती मिल रही है.
केरल
केरल में कांग्रेस गठबंधन को 42 फीसदी, एनडीए को 23 फीसदी, जबकि एलडीएफ को 33 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 46 फीसदी, NDA को 19 फीसदी वोट, AIADM को 21 फीसदी और अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट जाने की संभावना है.
तेलंगाना
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार, तेलंगाना में इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी, एनडीए को 33 फीसदी, बीआरएस को 20 फीसदी, AIMIM को 2 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकता है.
गोवा
गोवा में इंडिया गठबंधन को 46 फीसदी वोट, NDA को 45 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
हरियाणा
हरियाणा में कांग्रेस गठबंधन को 45 फीसदी, बीजेपी गठबंध को 42.8 फीसदी और अन्य को 12.2 फीसदी वोट मिल सकता है.
पंजाब
पंजाब में INDIA अलायंस को 32.7 फीसदी, NDA को 21.3 फीसदी औक शिअद को 21 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
(एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.)
यह भी पढ़ें- Exit Poll Results 2024: देश के इन राज्यों में NDA अलायंस लगाएगा वोट प्रतिशत की फिफ्टी; जानिए एबीपी सीवोटर के आंकड़ें