नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान और उनके समर्थकों के खिलाफ जामिया नगर में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि आप समर्थकों ने उसके साथ इसलिए मारपीट की है क्योंकि वह खान एवं उनकी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा कि शख्स ने पुलिस को बताया कि खान घटना के वक्त वहां मौजूद थे.
अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है जब शहर में मतदान समाप्त हो गया था. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपों की जांच कर रही है. बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर बीते 12 मई को मतदान हुआ था. दिल्ली में इस बार मुकाबला त्रिकोणिय है.
यह भी पढ़ें-
प्रियंका का मोदी पर हमला, कहा- जिसे जहाज बनाना नहीं आता उसे दिया कॉन्ट्रैक्ट, सोचा मौसम क्लाउडी है रडार पर नहीं आएंगे
दिल्ली: छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेटी के सामने पिता और भाई पर चाकू से हमला, पिता की मौत
लालू ने 'छोटे भाई' नीतीश को लिखा खुला खत, कहा- 'तीर' हिंसा का 'लालटेन' भाईचारे का प्रतीक
यह भी देखें