नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद की रणनीति पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ विचार विमर्श किया. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल और यादव ने टेलीफोन पर बात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की.
संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने भी लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात कर राजनीतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया. उन्होंने बताया कि सभी विपक्षी दलों की प्राथमिकता बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से रोकना है. इस सिलसिले में टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू 17 मई को केजरीवाल से मिल चुके हैं.
गठबंधन को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कहा, ''मेरी मुलाकात अखिलेश यदाव से हुई. चुनाव परिणाम के बाद रणनीति को लेकर चर्चा हुई. मेरी पहली प्राथमिक्ता है बीजेपी को सरकार बनाने से और केंद्र में मोदी शाह की जोड़ी को रोकना.''
बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हो चुका है. वोटों की गिनती 23 मई को मतगणना होगी.
आर्मी कमांडर ने मनमोहन सिंह के बयान को किया खारिज, कहा- 2016 के पहले नहीं हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक