Lok Sabha 2019: बाबा रामदेव ने कहा- पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका लड़ती तो फाइट अच्छी होती
बाबा राम देव ने कहा कि प्रियंका लड़ती तो फाइट अच्छी होती.ऐतिहासिक जंग होती. 20-20 का खेल होता. उनके न लड़ने से मुझे भी निराशा हुई.
पटना: मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान 2014 के मुकाबले कम सक्रिय योग गुरू बाबा रामदेव ने इस चुनाव बहुत ही अहम करार दिया है. उन्होंने कहा है कि साल 2019 का चुनाव आने वाले 20 से 25 सालों के चुनाव का आधारशिला रखेगा. बाबा राम देव ने कहा कि अगर वाराणसी से पीएम मोदी के सामने प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में होती तो फाइट अच्छी देखने को मिलती.
बाबा रामदेव ने कहा, ''प्रियंका लड़ती तो फाइट अच्छी होती. ऐतिहासिक जंग होती. 20-20 का खेल होता, उनके न लड़ने से मुझे भी निराशा हुई.''
लालू से अच्छे संबंध- रामदेव
बिहार में पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लिए वोट की अपील करते हुए बाबा रामदेव ने आगे कहा, ''मेरे सबंध लालू , नीतीश, तेजस्वी और तेजप्रताप से अच्छे हैं लेकिन यहां रविशंकर प्रसाद के लिए आया हूं. उन्हें आशीर्वाद देने आया हूं कि वो विजयी हों.'' उन्होंने आगे कहा, ''रविशंकर प्रसाद अच्छे और संघर्षशील व्यक्तित्व के हैं. रामलला की कोर्ट में पैरवी करते हैं.''
रामदेव ने कहा, ''राजनेता का संपर्क और जाति से सीधा संपर्क उम्मीदवार मायने रखता है. उम्मीदवार का चरित्र और पृष्टभूमि भी मायने रखता है. चाहे पीएम ही क्यों न हो पांच दस हज़ार से भी ज़्यादा डायरेक्ट कनेक्ट नहीं हो सकता. नीतियों से देश चलता है.''
राम देव ने आगे कहा, ''मोदी जी का नेतृत्व, व्यक्तित्व, वर्गों के प्रतिनिधित्व और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बातें दिखती है. मैं जातिगत आधार पर राजनीति नहीं सोचता. सबके लिए न्याय होना चाहिए. मैं सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं. खंडहर था स्कूल, मैं चाहता हूं कि अमीर और गरीब सबके लिए समान शिक्षा का अधिकार हो.
यह भी देखें