Lok Sabha Election 2024: मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हाल ही में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुई क्लस्टर बैठक में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी को लेकर उन पर तंज कसा था. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने कठपुतली तो सुना था लेकिन बतपुतली पहली बार देख रहे हैं. उनके इस बयान को लेकर यादव समाज भड़क उठा है.


इतना ही नहीं, सीएम मोहन यादव के समर्थन में उत्तर प्रदेश में एक पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें अखिलेश यादव से मोहन यादव पर की गई उनकी टिप्पणी पर माफी मांगने के लिए कहा गया है. इस बीच, बीजेपी नेता सुभाष यदुवंश ने सपा सुप्रीमो के बयान को पूरे यादव समाज के लिए अपमानजनक बताया.


उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव पर अखिलेश यादव की टिप्पणी पूरे यादव समाज का अपमान है और उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक अखिलेश यादव इस बयान पर माफी नहीं मांग लेते, उनका विरोध करते रहें.


'इकलौते यादव समाज के मुख्यमंत्री'


सुभाष यदुवंश के मुताबिक, "मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ पूरे देश में इकलौते यादव समाज के मुख्यमंत्री हैं, जब वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो देशभर के यादव समाज ने पीएम मोदी और बीजेपी को धन्यवाद दिया था, उत्सव मनाया था."






'अखिलेश की टिप्पणी से यादव समाज आहत'


सुभाष यदुवंश ने आगे कहा, डॉ मोहन यादव पिछले दिनों आजमगढ़ आए थे तो राजनैतिक बेचेनी के कारण राजनैतिक ईर्ष्या के कारण अखिलेश यादव ने उन पर अभद्र टिप्पणी की जिससे पूरे देश का यादव समाज आहत है. उन्होंने बताया, "मैं देश के पूरे यादव समाज से अपील करता हूं कि वे तब तक अखिलेश यादव का विरोध करें जब तक वे अपनी बात के लिए माफी नहीं मांग लेते."






यह था अखिलेश यादव का बयान


अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर कहा, "कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे हैं. जिनकी बात की डोरी भी किसी और के हाथ में है. आजमगढ़ की जनता कह रही है जिनको ये न मालूम हो कहना क्या है, उनको सुनना क्‍या."  


यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में विपक्ष को चित करने के लिए BJP ने चला दांव, 4 राज्यों में फंस सकता है पेंच