लोकसभा चुनाव में जीत और हार तय करने में महिलाओं की भूमिका बढ़ती जा रही है इसीलिए राजनीतिक दलों के लिए भी महिलाओं की अहमियत बढ़ती जा रही है. मुद्दा महंगाई का हो, रोजगार का हो या फिर सुरक्षा का, पार्टियां महिलाओं को ध्यान में रख कर अपने घोषणापत्र तैयार करने लगी हैं.


चुनाव के दौरान हर पार्टी महिलाओं की बात तो करती है. लोकसभा चुनाव में हर पार्टी की नजर, देश की कुल आबादी के 48 फीसदी वुमेन पावर पर है, लेकिन चुनाव के पहले चरण में सिर्फ 8 फीसदी महिला प्रत्याशी ही मैदान में हैं, जबकि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सबके चुनावी एजेंडे में महिलाएं सर्वोपरि रहती हैं.


बुधवार को चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है, शक्ति की प्रतीक 9 देवियों की साधना के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर शक्ति शब्द याद दिलाते हैं. शक्ति पर कुछ दिनों पहले राहुल गांधी का दिया हुआ बयान याद दिलाते हैं. दूसरी तरफ राहुल गांधी, कांग्रेस न्याय पत्र में महिलाओं के लिए अपनी पार्टी का देशव्यापी प्लान बताते हैं. महिला वोट बैंक पर सबकी नजर है, लेकिन राजनीति में महिलाओं की क्या स्थिति है? ADR के आंकडों के अनुसार, पहले और दूसरे चरण में करीब तीन हजार उम्मीदवार मैदान में होंगे, जिनमें से महिलाओं की संख्या सिर्फ 242 है.


पहले राउंड में किसने उतारी कितनी महिला उम्मीदवार?
पहले राउंड में 1 हजार 625 कैंडिडेट हैं,  इनमें सिर्फ 135 महिला उम्मीदवार हैं यानी सिर्फ 8 फीसदी. अब देखते हैं कि किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 12 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा, विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के 10 उम्मीदवार मैदान में हैं.


दूसरे चरण में एनडीए और INDIA ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट?
दूसरे चरण में 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जिसके लिए कुल मिलाकर 1 हजार 210 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन सेकेंड फेज में भी महिला कैंडिडेट्स का हिस्सा बहुत कम था. आइए जानते हैं दूसरे चरण में किस राजनीतिक दल ने कितनी महिलाओं को टिकट दिया है. दूसरे चरण में 107 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं. एनडीए के 89 कैंडिडेट हैं, जिनमें सिर्फ 11 महिलाओं यानी 12.36 फीसदी टिकट मिले. INDIA गठबंधन के 88 कैंडिंडेट्स में से सिर्फ 8 महिला उम्मीदवार हैं, जो INDIA अलायंस के कुल प्रत्याशियों का सिर्फ 9.09 फीसदी हैं.


यह भी पढ़ें-
Lok Sabha Elections 2024: इन दलों का नाम सुन आप भी हो जाएंगे लोट-पोट! कोई है भागीदारी पार्टी तो कोई समझदार