राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और लाभार्थी... 2024 चुनाव के लिए बीजेपी अपनाएगी पीएम मोदी का GYAN फॉर्मूला
Lok Sabha Election: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों से मोदी सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (24 फरवरी) को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. साथ पार्टी ने अपने चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों को सरकार की नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आदेश दिया है.
इसके अलावा पार्टी ने 'गांव चलो' अभियान को और तेज करने का निर्देश भी दिया है. साथ ही युवा मतदाताओं तक पहुंचने, राम मंदिर मुद्दे को युवाओं के बीच में रखने, पुरानी सरकारों के राम मंदिर को बनने से रोकने के बारे में बताने और आर्टिकल 370 से लेकर तमाम सरकार की नीतियों को युवाओं के बीच रखने का दिया निर्देश गया है.
सरकार की नीतियों के बारे जनता पहुंचे जानकारी
बैठक में यह भी फैसला किया गया है कि सभी चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी मोदी सरकार उन नीतियों के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाएंगे जिनका लाभ जनता को मिला है. इसके अलावा पार्टी ने GYAN अभियान को आगे बढ़ने दिया निर्देश भी दिया है.
पीएम मोदी ने दिए थे 100 दिन की कार्ययोजना के निर्देश
गौरतलब है कि हाल में हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ता से कहा था वे अगले 100 दिनों में लाभार्थियों और आम जनता के बीच पहुंच बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दें. प्रधानमत्री की बातों को अमल में लाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष ने आज इस बैठक में अगले 100 दिन की कार्ययोजना के निर्देश दिए.
बीजेपी का 400 सीट का लक्ष्य
नड्डा ने उम्मीदवारों के चयन पर बारीकी से काम करने को कहा है. पीएम मोदी ने पार्टी के लिए 370 से अधिक और एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है और पार्टी इस टारगेट को हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें- केरल की 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जल्द कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान, एक्ट्रेस शोभना समेत दौड़ में ये नाम