नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेश शर्मा ने यूपी के सिकंदराबाद में कहा, ''अगर ममता बनर्जी यहां कथक नाच करने लगीं, कर्नाटक का मुख्यमंत्री अगर यहां गीत गाने लगे तो कौन सुन रहा है? इन लोगों ने चौधरी चरण सिंह के साथ गलत किया और उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया.''
गठबंधन पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा, ''ये लोग मजबूत सरकार नहीं चाहते हैं, कमजोर सरकार चाहते हैं. 72 सीटें हैं ये लोग दो चार भी जीत जाएं तो गनीमत है. साथ में वे कहते हैं कि पप्पू को साथ लेंगे. उस दिन हम भी संसद में थे, पीएम मोदी सामने बैठे थे और उनसे एक लाइन पीछे हम बैठे थे. क्यां आंख मारी थी, मैं भी पीछे बैठा हुआ कायल हो गया. पप्पू कहता है कि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा. अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई हैं.''
महेश शर्मा ने आगे कहा, ''क्या पहले प्रियंका गांधी इस देश की बेटी नहीं थीं, क्यां कांग्रेस की बेटी नहीं थीं? क्या सोनिया परिवार की बेटी नहीं थीं? पहले नेहरू, फिर राजीव गांधी, फिर संजय गाधी, फिर राहुल गांधी, फिर प्रियंका गांधी. देश पर तुम लोगों ने कोई एसहान कर रखा है क्या? इन सबसे ऊपर उठकर देखना है तो आज हमारा शेर नरेंद्र मोदी खड़ा है.''
आपको बता दें कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. प्रियंका लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रही हैं. आज उन्होंने प्रयागराज में 'गंगा जमुनी तहजीब यात्रा' शुरू की. 140 किलोमीटर तक बोट से यात्रा कर प्रियंका 20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगी.