नई दिल्लीः पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और बी सी खंडूरी जैसे पार्टी के कद्दावर और वयोवृद्ध नेताओं को बीजेपी ने पहली लिस्ट में जगह नहीं दी है. पार्टी के इस कदम से ऐसा लगता है कि बीजेपी चुनावी राजनीति से अपने कई पुराने दिग्गजों को दूर रखने का फैसला कर लिया है. माना जा रहा है कि कलराज मिश्र और भगत सिंह कोशियारी जैसे वरिष्ठ नेताओं को इस बात की भनक लग गई थी कि पार्टी इस बार उन्हें टिकट नहीं देगी. इस कारण दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ने की घोषणा की थी.
पार्टी अपने एक अन्य पुराने नेता मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट काट सकती है. जोशी साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर से जीते थे. हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि अभी यह संभावना नहीं है कि जोशी को आम चुनाव में उतारा जाएगा.
माना जा रहा है पार्टी बी सी खंडूरी का भी टिकट कट सकती है. हाल ही में उनका बेटा मनीष खंडूरी राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
बीजेपी ने उत्तराखंड के गढ़वाल से पूर्व केन्द्रीय मंत्री बी सी खंडूरी की जगह तीरथ सिंह रावत और नैनीताल सीट पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी के जगह पर अजय भट्ट को टिकट दिया है.
टिकट कटने की सूची में कई नेताओं के साथ-साथ 91 वर्षीय लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल हैं. आडवाणी 1998 से गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव जीतते आ रहे है. इस सीट से अब बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह अब इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी ने पहली सूची में लगभग 30 मौजूदा सांसदों को टिकट देने से इनकार कर दिया है. हालांकि, इस लिस्ट में बीजेपी बाहर से आए कुछ चेहरों को भी जगह दी है.
BJP उम्मीदवारों की लिस्ट: लालकृष्ण आडवाणी का टिकट कटा, अमित शाह पहली बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
देखेंः गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काटे जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना