Lok Sabha Election 2019: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी के लिस्ट में नामों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.


कांग्रेस ने दावा किया कि बीजेपी की पहली लिस्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरीनी के नाम के आगे उनके 'पारसी' धर्म का भी जिक्र है. कांग्रेस ने बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया.


कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेरा ने बीजेपी की लिस्ट को ट्वीट कर लिखा, ''चुनाव में बीजेपी का असली चेहरा फिर उजागर! भगवा ब्रिगेड की तथाकथित 'शिक्षित' मंत्री के नाम में धर्म का ज़िक्र साबित करता है कि ये लोग किस हद तक डरे हुए है और समाज को बांटने के लिए किस स्तर तक जा सकते है. चौकीदार की चोर मंडली के मन के एक और चोर का पर्दाफाश हुआ!.'' बता दें कि राधिका खेरा के इस ट्वीट को कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी रिट्विट किया है.





अमेठी से एक बार फिर राहुल बनाम स्मृति ईरानी


बीजेपी ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है जिससे इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.


ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार गई थी लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था. साल 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे। इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.


यह भी देखें