Lok Sabha Election 2024:  कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अखिलेश यादव के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गठबंधन के प्रति ईमानदार हैं और दोनोे दलों के बीच सीट शोयरिंग पर बातचीत चल रही है.


उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "अभी यूपी में 25 तारीख तक यात्रा चेलगी. अखिलेश यादव कहीं भी आकर इस ज्वाइन कर सकते है." उन्होंने आगे कहा कि अमेठी राहुल गांधी का घर है. वह हमेशा अमेठी जाएंगे.दुनिया की कोई ताकत उनको नहीं रोक सकती है. इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने जातीय गणना पर बात की और कहा कि जातीय गणना जरूर होनी चाहिए और पिछड़ों को उनका हक मिलना चाहिए.


वहीं, इस संबंध में कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह कल यात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले अपना दल की नेता पल्लवी पटेल भी यात्रा में शामिल हुईं थीं."  


यात्रा में शामिल होने पर क्या बोले अखिलेश यादव?
इससे पहलेअखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कहा समाजवादी पार्टी तभी यात्रा का हिस्सा बनेगी जब कांग्रेस सीट शेयरिंग पर बात करेगी. उन्होंने कहा, "अभी बातचीत चल रही है, सूचियां उधर से भी आई और इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी."


अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा
इस बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रतापगढ़ के रास्ते अमेठी की सीमा में प्रवेश करेगी. यहां वह पद यात्रा करेंगे और फिर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि अमेठी राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र रहा है. वह 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने दे दिया सिग्नल, सीट शेयरिंग के बीच कह दी भाईचारे की बात, भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल