अखिलेश ने लिस्ट जारी कर दिया कांग्रेस को मैसेज! जयराम रमेश बोले- सीट शेयरिंग को लेकर चल रही बात, माहौल पॉजिटिव
Lok Sabha Election: अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा जारी है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश यादव के साथ सकारात्मक माहौल बातचीत चल रही है. उनका यह बयान ऐसे समय दिया है, समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
जयराम रमेश ने कहा, "जब गठबंधन होता है तो लेने-देन का सवाल होता है. अखिलेश का जो बयान था सकारात्मक था और गठबंधन पर बातचीत चल रही है." उन्होंने कहा कि अमेठी में वापसी का माहौल है. लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें. 2019 में अमेठी के लोगों ने गलती की थी, अब लोग राहुल गांधी की वापसी चाहते हैं. लोग चाह रहे हैं कांग्रेस फिर से सत्ता में आए.
यूपी में खुद को मजबूत करना चाहती है कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, " उत्तर प्रदेश में हम अपने आप को मजबूत करना चाहते हैं. गठबंधन में समाजवादी पार्टी के साथ-साथ अपना दल भी शामिल है." भारत जोड़ों न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने बताया कि
आज रात को वे लखनऊ में रुकेंगे और फिर लखनऊ से कानपुर की ओर रवाना होंगे. 22 और 23 फरवरी को भारत जोड़ो यात्रा का विश्राम रहेगा. उसके बाद यात्रा 24 और 25 फरवरी को वेस्ट यूपी में जाएगी.
20 सीटें चाहती है कांग्रेस
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में उन सीटों पर अपने उम्मीवारों की घोषण की है, जिन पर कांग्रेस लड़ना चाहती थी. इससे पहले सपा ने कांग्रेस को 11 और फिर 15-17 सीटें ऑफर की थीं, जबकि कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
इससे पहले अखिलेश यादव के राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही, लेकिन उन्होंने कहा कि जैसे ही कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात हो जाएगी, समाजवादी पार्टी यात्रा में शामिल हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं बाहुबली अफजाल अंसारी, जिन्हें अखिलेश यादव ने गाजीपुर से लोकसभा चुनाव का टिकट देकर चौंकाया