Lok Sabha Election schedule: चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इलेकशन कमीशन लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके. हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 


'कश्मीर में ज्यादा सिक्योरिटी की जरूरत'
राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर में संसदीय और विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं कराने पर सफाई देते हुए कहा कि हाल ही में जब इलेक्शन कमीशन की टीम ने वहां का दौरा किया तो जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उन्हें बताया कि चुनाव कराने के लिए वहां ज्यादा सिक्योरिटी की जरूरत होगी.  


उन्होंने कहा, "प्रशासन ने हमें बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 से 12 उम्मीदवार होंगे, जिसका मतलब है कि लगभग 1,000 उम्मीदवार मैदान में होंगे. हर उम्मीदवार को उचित सुरक्षा कवर देना पड़ता और इसके लिए अतिरिक्त बलों की जरूरत पड़ती."


जम्मू कश्मीर में लोकसभा के लिए वोटिंग
चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. ऐसे में नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. वहीं, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल भी इस साल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है और जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. फिलहाल जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. यहां पांच लोकसभा सीट के लिए 5 चरणों में वोट डाले जाएंगे.


सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा. पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा. छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.


पकड़ मजबूत करना चाहती है बीजेपी
 2019 में बीजेपी, पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉनफ्रेंस ने यहां अलग-अलग चुनाव लड़ा था.  नेशनल कॉनफ्रेंस ने कश्‍मीर की तीन और बीजेपी ने जम्‍मू की दो सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ चुनाव लड़ सकती हैं. पीडीपी भी अकेले ही चुनाव में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में किन राज्यों में होंगे लोकसभा चुनाव, जानें