नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की जंग साफ हो गई है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर चली लंबी बातचीत बिना नतीजा खत्म होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी दिल्ली की 7 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदावारों के नाम का एलान कर  दिया है. गठबंधन से पहले ही आम आदमी पार्टी सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर चुकी थी. रविवार की शाम बीजेपी ने भी अपने चार नाम पर मुहर लगा दी है. बीजेपी ने अब तक तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. खात बात ये ही कि 2014 में सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

आप के सातों और बीजेपी और कांग्रेस की ओर से जारी 4 और 6 सीटों के नाम के एलान से साफ हो गया कि उत्तर पूर्व दिल्ली सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है. कांग्रेस ने शीला दीक्षित को दिल्ली उत्तर पूर्व सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली उत्तर पूर्व सीट से खास बात ये है कि तीनों उम्मीदवार ब्राह्मण हैं. तीनों मूल रूप से दिल्ली के नहीं हैं. तीनों अपनी अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष/संयोजक हैं या रहे हैं. मनोज तिवारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. शीला दीक्षित इस वक्त कांग्रेस प्रदेश की अध्यक्ष हैं और दिल्ली की सीएम रही हैं. आप नेता दिलीप पांडे दिल्ली के संयोजक रहे हैं.

कांग्रेस की लिस्ट से साफ है कि पार्टी ने दिल्ली प्रदेश के अपने सभी बड़े नाम को मैदान में उतार दिया है, जिनमें 15 साल तक दिल्ली की लोकप्रिय सीएम रही शीला दीक्षित का नाम भी शामिल है. उधर बीजेपी ने अपने मौजूदा चार सांसदों पर भरोसा जताया है, लेकिन मौजूदा तीन सांसदों को अब तक टिकट नहीं दिया है. जिन्हें टिकट से महरूम रखा गया है कि उनमें महेश गिरी, मीनाक्षी लेखी और दलित नेता शामिल हैं.

लोकसभा सीट

बीजेपी

कांग्रेस

आप

चांदनी चौक

हर्षवर्धन

जेपी अग्रवाल

पंकज गुप्ता

नई दिल्ली

 

अजय माकन

ब्रजेश गोयल

ईस्ट दिल्ली

 

अरविंदर सिंह लवली

आतिशी

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली

मनोज तिवारी

शीला दीक्षित

दिलीप पांडे

साउथ दिल्ली

रमेश बिधुड़ी

 

राघव चड्ढा

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली

 

राजेश लिलोथिया

गुगन सिंह

वेस्ट दिल्ली

प्रवेश शर्मा

महाबल मिश्रा

बलबीर जाखड़

कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा को सोनीपत से दिया टिकट, AAP ने भी जारी की तीन उम्मीदवारों की सूची दिल्ली में कांग्रेस ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, नॉर्थ ईस्ट सीट पर मनोज तिवारी के खिलाफ शीला दीक्षित को उतारा

प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव आयोग के नोटिस का दिया जवाब, कहा- शहीद हेमंत करकरे का अपमान नहीं किया तीसरा चरण: 115 सीटों पर प्रचार थमा, अमित शाह, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों के लिए मंगलवार को होगी वोटिंग