नई दिल्ली: यूपी के मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग हो रही है. हालांकि चुनाव आयोग ने इस आरोप का खंडन किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा इस तरह का बयान भ्रम फैलाने वाला है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी ने कहा कि ऐसे आरोप निराधार हैं. मतदान केंद्रों पर आने वाली सभी महिलाओं की पहचान की जा रही है. कोई भी बिना पहचान सुनिश्चित किए वोट नहीं डालने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामला मीडिया के जरिये हमारे संज्ञान आया है. जिला प्रशासन ने मामले की जांच कर ली है.
एबीपी न्यूज से बातचीत में बालियान ने कहा कि धर्म के आधार पर फ़र्ज़ी वोटिंग हो रही है. ये मेरा गंभीर आरोप है, गंभीर सवाल है. धर्म विशेष की महिलाओं के चेहरे आई कार्ड से नहीं मिलाये जा रहे हैं. मैं 50 बूथ पर खुद देखकर आया हूं. कहीं भी फोटो से चेहरा नहीं मिलाया जा रहा है.जहां भी ये हो रहा है वहां वोटिंग परसेंटेज हाई है.सिस्टम में कुछ न कुछ बहुत बड़ी गड़बड़ है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों के लिए पहले चरण के तहत गुरुवार को मतदान हो रहा है उनमें मुजफ्फरनगर भी शामिल है. बालियान इसी सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं.
संजीव बालियान का कहना है, ''एक बूथ पर गया तो मैंने देखा कि बहुत अच्छी तरह से चेहरे चेक नहीं किये जा रहे हैं. अगर बुर्के में कोई आता है तो चार बार आये, पांच बार आये, आप चेहरा कैसे चेक करेंगे.''
बालियान ने कहा, ''चेहरा चेक किये बिना आप वोट कैसे डलवा सकते हैं. बुर्के में जो महिलाएं हैं, चेहरा नहीं देखा जा रहा है कहीं भी. चेहरा देखना चाहिए. फर्जी वोटिंग चल रही थी. महिलाएं सीधे वोट डाल रही थीं.''
उन्होंने एक गांव की चर्चा करते हुए कहा कि वहां 25 से 26 बूथ हैं लेकिन महिला कांस्टेबल बिल्कुल नहीं थीं. गांव में एक भी महिला कांस्टेबल की डयूटी नहीं थी. अगर वहां नहीं लगाएंगे तो महिला कांस्टेबल किस काम के लिए हैं.
बालियान ने कहा, ''महिलाओं लंबी लाइन है लेकिन अंदर कुछ पोलिंग पार्टी में महिलाएं नहीं थीं. तो पुरूष चेक करेंगे. इस देश में ऐसा नहीं हो सकता कि चेहरे देखे बिना आप वोट डालने दें.''
उन्होंने कहा कि पुरूष पीठासीन अधिकारी कहते हैं कि हमारे पास महिला कर्मचारी नहीं हैं तो हम चेहरा कैसे देखें. ''अरे भई, ये हिन्दुस्तान है, लोकतांत्रिक देश है. चेहरा देखे बिना वोट नहीं दे सकते. धार्मिक आधार पर अगर किसी को चेहरा दिखाने पर आपत्ति है तो मत वोट दीजिए.''
भाजपा सांसद ने कहा कि चेहरा देखकर वोट डलवाने चाहिए. एक महिला अंदर जाती है और बिना हस्ताक्षर के वोट डालती है। बाद में अधिकारी कहता है कि बहन जी हस्ताक्षर कर दीजिए। हस्ताक्षर के बिना वोट किया जा रहा है.
कांग्रेस ने हालांकि बालियान की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए.
इस सीट पर दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों संजीव बालियान और अजीत सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. 2014 में संजीव बालियान ने कादिर राणा को हराकर जीत हासिल की थी. इस सीट पर पहले चरण के तहत आज मतदान हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में इस लोकसभा चुनाव में 25,816 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अतिरिक्त जिलाधिकारी अमित कुमार के मुताबिक मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के 16,92,313 मतदाताओं के लिए 2,167 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. यहां 18-19 साल की उम्र के कुल 25,816 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: यूपी में पहले चरण का चुनाव आज, आठ सीटों पर डेढ़ करोड़ मतदाता तय करेंगे इन दिग्गजों की किस्मत
लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान आज, जानिए खास बातें
लोकसभा चुनाव: 2014 के चुनावों में यूपी के इन 8 सीटों पर किसने किसको दी थी मात, जानिए- कौन किस नंबर पर रहे