एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका! पिछली बार से कम रह सकती है सीटें, आंकड़े कर देंगे हैरान
UP Exit Poll 2024: एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में इस बार एनडीए के वोट प्रतिशत में गिरावट आई है. यही नहीं बीजेपी को पिछली बार के मुकाबले सीटें भी कम रह सकती है.
![एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका! पिछली बार से कम रह सकती है सीटें, आंकड़े कर देंगे हैरान Lok Sabha Election Exit Poll 2024 ABP Cvoter Exit Poll BJP may get less seats than 2019 एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका! पिछली बार से कम रह सकती है सीटें, आंकड़े कर देंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/f1eb3b371ab185ee15fa12ce11cc8d6a1717317247707275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब एग्जिट पोल की नजीते सामने आ गए हैं. एबीपी सीवोटर के सर्वे में यूपी में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. मिशन 80 का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले कम रह सकता है. यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का सपना टूटता हुआ दिखाई दे रहा है और सीटें पहले कम रह सकती हैं.
एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में इस बार एनडीए के वोट प्रतिशत में गिरावट आई है. 2019 के चुनाव में जहां भाजपा 50 फीसद से भी ज्यादा वोट पाने में कामयाब रही थी लेकिन इस बार बीजेपी का वोट शेयर पहले से कम होकर 44.1 फीसद पर पहुंचता दिख रहा है.
पिछली बार से नीचे आ सकती है बीजेपी
एग्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव में बीजेपी को 44.1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि इंडिया गठबंधन को 36.9 फीसदी वोट शेयर मिलने के आसार हैं. वहीं बसपा के खाते में 14.2 फीसदी वोट शेयर आ सकता है. हालांकि इतने वोट फीसद के बाद भी बसपा को यूपी में एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही है.
एग्जिट पोल में देश के मूड पर निषाद समाज की प्रतिक्रिया, पीएम मोदी को लेकर किया दावा
यूपी में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को इस बार 62-66 सीटें मिलने के अनुमान जताया गया है. जबकि 2019 के चुनाव में एनडीए को 64 सीटें मिली थी. वहीं आजमगढ़ और रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस तरह से यूपी में बीजेपी के पास कुल 66 सीटें हो गई थीं. सर्वे के मुताबिक अगर नतीजे इसके आसपास रहते हैं तो इस बार बीजेपी की सीटें 66 के आंकड़े से नीचे आ सकती हैं.
सर्वे में सपा और कांग्रेस के इंडिया अलायस को 15-17 सीटें मिलने के आसार हैं. जबकि 2019 में 10 लोकसभा सीटें जीतने वाली बहुजन समाज पार्टी जीरो के आंकड़े पर ही रह सकती है.
Disclaimer: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)