ABP CVoter Exit Poll 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर जो एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका लगता दिख रही है. बीजेपी यूपी में लगातार 80 सीटों को जीतने का दावा कर रही थी, लेकिन एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं वो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. बीजेपी न सिर्फ अपने लक्ष्य से दूर दिखाई दे रही है बल्कि इस बार उसका प्रदर्शन पिछली दो बार के मुकाबले कमजोर रह सकता है. 


साल 2014 और 2019 में बीजेपी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. यही नहीं पिछली बार जब यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी  का गठबंधन था तब भी बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला थी और बीजेपी ने सहयोगियों के साथ 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार कई सीटों पर बीजेपी फंसती हुई दिखाई दे रही है. जिससे उसके मिशन 80 को करारा झटका लगता दिख रहा है.


कई सीटों पर बीजेपी को टक्कर
बीजेपी को कई सीटों पर कड़ी टक्कर मिल रही है. इनमें रायबरेली, कन्नौज, मैनपुरी, आजमगढ़, गाजीपुर, अमेठी जैसी सीटें शामिल हैं. जबकि अमेठी, कन्नौज सीट पर बीजेपी ने 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इनके अलावा भी पूर्वांचल की कई सीटों पर बीजेपी को जीत के लिए जद्दोजहद करनी पड़ सकती है. पिछली बार के चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत भी 50 फीसद से ज़्यादा रहा था. 


एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में इस बार एनडीए के वोट प्रतिशत में गिरावट आई है. एनडीए को 44.1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि इंडिया गठबंधन को 36.9 फीसदी वोट शेयर मिलने के आसार हैं. वहीं बसपा के खाते में 14.2 फीसदी वोट शेयर आ सकता है. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन 13 सीटों पर साफ हो जाएगी BJP? Exit Poll से अलग चौंकाने वाला दावा


बीजेपी को कितनी सीटें
वहीं सीट की बात करें तो यूपी में एनडीए यानी बीजेपी और उसके सहयोगियों को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. उधर सपा और कांग्रेस के इंडिया अलायस को 15-17 सीटें मिलने के आसार हैं. बसपा का इस बार यूपी में खाता भी खुलते नहीं दिखाई दे रहा है. 


Disclaimer: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर  मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और  -5 प्रतिशत है.