ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के साथ उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. जिसके तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं. यूपी की 80 सीटों को लेकर एबीपी सीवोटर ने सर्वे किया है, जिसके मुताबिक यूपी में एनडीए को 62-65 सीटें मिल सकती है जबकि इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बसपा शून्य पर रह सकती है. 


अब एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बीजेपी और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. एग्जिट पोल पर सपा के ओर से प्रमुख महासचिव रामगोपला यादव ने कहा कि एग्जिट पोल्स से चिंतित होने की जरुरत नहीं है. वहीं बीजेपी के ओर से राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा, 'कहिए राहुल गांधी खटाखट-टकाटक-फटाफट जनता ने कर दिया. कांग्रेस को तो आप खा गये अब .....कहां?'


एबीपी सीवोटर सर्वे के अलावा दूसरे एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आए हैं जिनमें अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. 


इंडिया न्यूज और डी डायनामिक ने भी यूपी को लेकर एक सर्वे किया है जिसमें दावा किया गया है कि एनडीए को यूपी में 69 सीटें मिल सकती है जबकि इंडिया गठबंधन को यहाँ 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बसपा और अन्य दोनों ज़ीरो के आंकड़े पर ही रह सकते हैं. बसपा को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही.


जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए को 68-74 सीटें मिलने का अनुमान हैं जबकि इंडिया गठबंधन को 12-6 सीटें मिलने का अनुमान हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी का यहां खाता खुलते नहीं दिख रहा है.


न्यूज़ नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 67 सीटें, इंडिया गठबंधन को 10 और अन्य के खाते में 3 सीटें जाने का अनुमान हैं. इस पोल में भी बसपा का खाता नहीं खुला है. 


रिपब्लिक भारत के सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 69-74 और इंडिया गठबंधन को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. बहुजन समाज पार्टी को यूपी में एक भी सीट मिलते नहीं दिखाई दे रही  है. 


इसके अलावा रिपब्लिक टीवी P Maro के सर्वे के मुताबिक़ यूपी में एनडीए को 69 और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान है और बसपा के खाते में एक भी सीट जाते नहीं दिखाई दे रही है. 


Disclaimer: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर  मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और  -5 प्रतिशत है.