Exit Poll 2024: देश में अंतिम चरण की वोटिंग के साथ ही देश की सभी 543 सीटों पर एग्जिट पोल जारी हो गए हैं. एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल सभी लोकसभा सीटों को लेकर अनुमान जारी कर रहा है. हम देश के उन चार राज्यों के बारे में बताते हैं, जहां NDA को बंपर वोट मिल रहा है.


एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, और कर्नाटक में NDA अलायंस को बंपर वोट मिला है. एग्जिट पोल के मुताबिक इन चारों राज्यों में 50 फीसदी से अधिक वोट मिलने का अनुमान है. 


किस राज्य में कितना वोट शेयर


आंध्र प्रदेश


आंध्र प्रदेश में बीजेपी-टीडीपी और जनसेना के गठबंधन को 53.3 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं, कांग्रेस को 3 फीसदी, वाईएसआरसीपी को 42 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश में बीजेपी को 53.5 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. इसके अलावा कांग्रेस को 37.8 फीसदी वोट मिल सकता है.


उत्तराखंड


उत्तराखंड में बीजेपी को 52% वोट मिलने का अनुमान है. उत्तराखंड में 33 फीसदी से अधिक वोट मिलने की संभावना है.


कर्नाटक


कर्नाटक में NDA अलायंस को बढ़ी बड़त मिलने की संभावना है. यहां बीजेपी गठबंधन को  54.2 फीसदी वोट मिल सकते हैं. जबकि कांग्रेस को 41 फीसदी से अधिक वोट मिलने का अनुमान है.


छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में एनडीए को 61 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 33 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


(एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और  -5 प्रतिशत है.)


यह भी पढ़ें- Tamilnadu Exit Poll 2024: तमिलनाडु में चला मोदी का जादू या इंडिया गठबंधन रहा आगे, एबीपी सीवोटर में आए चौंकाने वाले नतीजे