Lok Sabha Election Exit Poll 2024 : एक जून को अंतिम चरण का चुनाव होने के बाद शनिवार शाम लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी कर दिए है, जिसे कांग्रेस सीधे तौर पर नकार रही है. अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दावा किया है कि कांग्रेस को राज्य की 17 सीटों में से कम से कम 10 सीट पर जीत मिलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र में भी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की सरकार बनेगी. हैदराबाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बीजेपी की 'एक्स' पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें भाजपा ने यह दावा किया था कि उसे तेलंगाना की 4 से 5 सीट पर जीत मिलेगी. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दावा किया कि भाजपा 4-5 सीटें जीतने का दावा कर रही है. भारत राष्ट्र समिति (BRS) को एक से अधिक सीट नहीं मिलेगी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) को इस बार भी केवल हैदराबाद सीट पर जीत मिलेगी और बाकी बची 10 सीट पर कांग्रेस जीतेगी.


बीजेपी ने किया था यह दावा
दरअसल, भाजपा ने दावा किया कि उसे मध्यप्रदेश और राजस्थान में पिछले परिणामों की तरह ही सीटें मिलेंगी और उत्तर प्रदेश में सीटें बढ़ेंगी. हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भी अपनी सीटों की संख्या बनाए रखेंगे. पार्टी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में हमें 30 से अधिक सीटें मिलेंगी. ओडिशा में 21 सीट में से 18 सीटे मिलने का दावा भाजपा ने किया था. तेलंगाना को लेकर बीजेपी ने 4 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. इसके बाद ही रेवंत रेड्डी ने दावा किया कि जहां भाजपा 4-5 सीटें जीतने का दावा कर रही है तो कांग्रेस कम से कम 10 सीटें जीत जाएगी. बीआरएस को एक से अधिक सीट नहीं मिलेगी,  AIMIM को केवल हैदराबाद सीट पर जीत मिलेगी और बाकी 10 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी.


'इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार'
सभी एग्जिट पोल को नकारते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा, इस बार इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की केंद्र में सरकार बनेगी. राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को 240 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी. उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु और केरल सहित दक्षिणी राज्यों में इंडिया को बड़ी सीटें मिलेंगी. कांग्रेस पार्टी के तेलंगाना के अध्यक्ष रेवंत ने यह भी दावा किया कि केंद्र में विपक्षी गठबंधन की सरकार बनेगी.