Exit Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव में सातवें चरण में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसमें NDA को पूरे देश में बढ़त मिलती हुई दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो पीएम मोदी अपने तीसरे कायर्काल की तरफ बढ़ रहे हैं. 


इसी कड़ी में Chanakya.Com के प्रमुख पार्थ दास ने भी एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. उनके एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र और राजस्थान में NDA को बड़ा नुकसान होने जा रहा है.इन राज्यों में कांग्रेस अच्छा करती हुई नज़र आ रही है. कर्नाटक में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है.  


यहां जानें क्या कहता है एग्जिट पोल 


Chanakya.com के प्रमुख पार्थ दास ने अपने एग्जिट पोल में बताया है कि महाराष्ट्र में NDA गठबंधन को 16 से 18 सीट मिल सकती है जबकि इंडिया गठबंधन को 29 से 32 सीट मिल सकती हैं. वहीं, अन्य को 1 से 2 सीट मिल सकती हैं. अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो इंडिया गठबंधन को 49%और NDA को 45% वोट मिल रहे है.  जबकि अन्य का वोट प्रतिशत 6 है. 


इस एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में NDA गठबंधन को 8 से 11 सीट मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस 17 से 20 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. इसी तरह से तेलंगाना में NDA गठबंधन को 5 से 7 सीट मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस 9 से 11 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. एक सीट से AIMIM को भी जीत मिल सकती है. 


वहीं, अगर राजस्थान की बात करें तो Chanakya.कॉम के एग्जिट पोल के अनुसार,  NDA गठबंधन को 15 से 18 सीट मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस 7 से 10 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. अगर राजस्थान में वोट प्रतिशत की बात करें तो NDA को 50 से 52 प्रतिशत के बीच वोट मिल सकते हैं. जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 45 से 46 प्रतिशत के बीच रह सकता है. वहीं, अन्य को 4 से 5 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल कल करेंगे सरेंडर, कोर्ट से लगा बड़ा झटका