Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सात चरणों की वोटिंग समाप्त होने के बाद शनिवार (1, जून) एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. पोल ऑफ पोल्स में NDA गठबंधन बाजी मारता हुआ दिखाई दे रहा है. ज्यादातर चैनल के एग्जिट पोल में NDA गठबंधन को बहुमत मिल रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA सरकार बनने की संभावना है. हालांकि, INDIA गठबंधन की सीटों में इजाफा हुआ है, लेकिन वह सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिख रहा है.


ऐसे में आपको फलोदी सट्टा बाजार के आंकलन और मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल में कितनी समानताएं हैं, इस रिपोर्ट के जरिए आपको समझाते हैं. 


फलोदी सट्टा बाजार कितनी दे रहा सीटें?


दरअसल, फलोदी सट्टा बाजार में अनुमान लगाया जा रहा है कि एनडीए को 253 सीटें मिल सकती हैं. फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, बीजेपी को 209 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 117 सीटें मिल सकती हैं. 


मीडिया चैनल के एग्जिट पोल


एबीपी-सीवोटर- एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 353-383 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 152-182 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को 4-12 सीटें मिलने की संभावना है.


दैनिक भास्कर- दैनिक भास्कर के सर्वे के अनुसार, एनडीए को 281-350 के बीच सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा इंडिया गठबंधन को 145-201 और अन्य को 33-49 के बीच सीटें मिलने की संभावना है.


इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स- इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 371, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 लोकसभा सीटें मिलने की संभावना है.


इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया- इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, NDA को 361-401 सीटें, इंडिया गठबंधन को 131-166 सीटें और अन्य को 8-20 सीटें जीतने का अनुमान है.


इंडिया टीवी-सीएनएक्स- इंडिया टीवी सीएनएक्स ने अपने सर्वे में बताया कि एनडीए को 371-401 सीटें, इंडिया को 109-149 सीटें और अन्य को 28-38 सीटें मिल सकती हैं.


जन की बात- जन की बात के एक्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 362-392 सीटें, इंडिया गठबंधन को 141-61 सीटें और अन्य को 10-20 सीटें मिल सकती हैं.


न्यूज 24 टुडेज- चाणक्य- न्यूज 24 टुडेज चाणक्य के सर्वे में NDA को 400 सीटें, इंडिया को 107 सीटें और अन्य 36 सीटें मिलने की संभावना है.


न्यूज नेशन- न्यूज नेशन के सर्वे के अनुसार, एनडीए को 342-378 सीटें, इंडिया को 118-133 सीटें और अन्य को 43-48 सीटें मिलने का अनुमान है.


रिपब्लिक भारत मेट्रिज- रिपब्लिक भारत मेट्रिज के सर्वे की मानें तो एनडीए 353-368, इंडिया गठबंधन 118-133 सीटें और अन्य 43-48 सीटें हासिल कर सकते हैं.


रिपब्लिक टीवी-पी मार्क- रिपब्लिक टीवी पी मार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए 359, इंडिया अलायंस 154 और अन्य को 30 सीटें मिल सकती हैं.


टाइम्स नाऊ ईटीजी- टाइम्स नाऊ ईटीजी ने सर्वे में बताया कि एनडीए 358, इंडिया अलायंस 152 और अन्य को 33 सीटें मिलने का अनुमान है.


टीवी 9 भारतवर्ष-पोल स्टार- टीवी 9 भारतवर्ष पोल स्टार के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 342 सीटें, इंडिया 166 सीटें और अन्य को 35 सीटें मिल सकती हैं.


NDTV पोल ऑफ पोल्स- NDTV पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, एनडीए को 365 सीटें, इंडिया को 146 सीटें और अन्य 32 सीटें मिल सकती हैं.


(एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और  -5 प्रतिशत है.)


यह भी पढ़ें- ABP Cvoter Exit Poll Result 2024 LIVE: एग्जिट पोल में दिखा 'मोदी मैजिक', NDA ने मारी बाजी, इंडिया गठबंधन 200 सीटों से भी नीचे