पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि जो पाकिस्तान की प्रशंसा करना चाहते हैं उन्हें वहीं चले जाना चाहिए ऐसे लोगों को भारत में नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी को भारत की आलोचना करने का अधिकार नहीं देती है.
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप इस देश में रहते हैं और उसके लिए अभद्र बात बोलते हैं तो इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ''आप बोलने की आजादी के नाम पर देश की आलोचना नहीं कर सकते हैं. अगर आप इस देश में रहते हैं और उसके लिये अभद्र बात बोलते हैं, तो इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.''इस दौरान सावंत ने कहा, ''जो पाकिस्तान की तारीफ करना चाहते हैं, पाकिस्तान चले जाएं. भारत में न रहें.'
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी नेता ने पाकिस्तान जाने की बात की हो. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत बीजेपी के कई नेताओं ने पाकिस्तान भेजे जाने की बात कह चुके हैं.
सनी देओल पर रोड शो के दौरान भगवान शिव के अपमान का आरोप, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
सनी देओल पर रोड शो के दौरान भगवान शिव के अपमान का आरोप, कांग्रेस ने की शिकायत