(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India TV-CNX Survey: किसे PM बनाना चाहती है पब्लिक? राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी या ममता बनर्जी, ये रहा सर्वे का आंकड़ा
India TV-CNX Survey: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं.सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं. इस बीच एक सर्वे में पीएम मोदी की पहली पसंद जानने की कोशिश की गई है.
Lok Sabha Chunav India TV-CNX Survey: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) खत्म हो चुका है, अगले दो महीनों के भीतर देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) होने की संभावना है. चुनाव आयोग (Election Commision) की तरफ से इस संबंध में फिलहाल कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च लास्ट तक चुनाव आयोग आम चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
ऐसे में लगातार चुनावी सर्वे (Election Survey) किए जा रहे हैं. बीजेपी 400 प्लस के नारे के साथ सत्ता में वापसी का प्लान कर रही है. 2024 में अगर जनता का फैसला एनडीए (NDA) के पक्ष में आता है तो पीएम मोदी (PM Modi) एक बार फिर से प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद कौन?
इस बीच करीब 5 महीने पहले किए गए एक सर्वे के आंकड़ों के जरिए हम ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर 2024 के लिए प्रधानमंत्री की पहली पसंद कौन है. लोगों को इस सर्वे में प्रधानमंत्री की पसंद के रूप में नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी जैसे नाम दिए गए थे, जिसमें से लोगों ने तय किया है कि वो अगले चुनाव में किस नेता को अपना प्रधानमंत्री चुनना चाहते हैं.
पीएम मोदी से कितने पीछे राहुल गांधी
India TV-CNX Survey के आंकड़ों पर नजर डालें तो 5 महीने पहले पीएम मोदी प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद थे. 61 फीसदी लोग ने पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी को चुना है. वहीं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर 21 फीसदी लोग देखना चाहते हैं. ममता बनर्जी को पसंद करने वालों का आंकड़ा बहुत कम है. महज 3 फीसदी लोग ही ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं नीतीश कुमार और मायावती को 6 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद बताया है.