Lok Sabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस (TMC) रविवार (10 मार्च) को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में 'जन गर्जन सभा' से अपने 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. इस दौरान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी राज्य की सभी 42 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली हैं. इसके साथ यह भी साफ हो गया है टीएमसी राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी.


यह पहला मौका है, जब पार्टी ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मेगा सार्वजनिक रैली में अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर रही है. रैली से पहले ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियों में उन्होंने लोगों से रैली में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "बंगाल के धैर्य और शिष्टाचार को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए.  


बीजेपी अपनी पूंछ खुद काट रही: ममता


ममता बनर्जी ने रैली के दौरान कहा कि बीजेपी जिस डाल पर बैठी है, उसी को काट रही है. बीजेपी अपनी पूंछ खुद ही काट रही है. ये लोग गारंटी की बात करते हैं, कौन सी गारंटी. हजार रूपए की गैस पर मुफ्त का चावल बनाने की. उन्होंने कहा कि गरीब का कैरोसीन भी ले लिया है, तब कहां गई थी गारंटी. संविधान सौ दिन काम की गारंटी देता है.


किसी और पार्टी के नेता नहीं होंगे शामिल
अब तक किसी भी राष्ट्रीय विपक्षी नेता के रैली में उपस्थित होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. रैली में पार्टी अपने खुद के राष्ट्रीय नेताओं को सामने लेकर आएगीय यह नेता लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए मंच पर मौजूद होंगे. इन नेताओं में रिपुन बोरा और सुष्मिता देव, मुकुल संगमा, ललितेश राजेश त्रिपाठी, कीर्ति आजाद, शत्रुघ्न सिन्हा, साकेत गोखले और सागरिका घोष शामिल हैं.


2019 में भी की थी महारैली
गौरतलब है कि पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इसी तरह की रैली का आयोजन किया था. हालांकि, उस समय आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी सहित लगभग 20 राष्ट्रीय विपक्षी नेताओं रैली में शामिल हुए थे.


पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीतीं थी 18 सीट
पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों से टीएमसी को झटके लगा था. चुनाव में बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि टीएमसी 22 सीटें जीतने में सफल हुई थी. बाकी 2 सीटें कांग्रेस को मिली थीं. हालांकि, टीएमसी ने 2021 के विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल कर वापसी की थी. 


फिलहाल टीएमसी संदेशखाली घटना से निपटने का प्रयास कर रही है. जहां पार्टी के बाहुबली नेता शाहजहां शेथख पर जबरन वसूली से लेकर यौन शोषण तक के आरोप लगे हैं. वर्तमान में शाहजहां शेख सीबीआई की कस्टडी में है, जहां उससे इस हिंसा से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 लड़ेंगे अवध ओझा? सामने आई BJP नेताओं से मुलाकात की तस्वीर