Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार (16 फरवरी) को अपने बेटे और सांसद नकुल नाथ के साथ राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. वहीं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता अटकलों को खारिज करने की कोशिश कर रहे हैं.
कमलनाथ ने भी उन रिपोर्टों का खंडन या पुष्टि करने से इनकार कर दिया और कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो वह पहले मीडिया को सूचित करेंगे. कमलनाथ ने मीडिया से कहा, "यह आप कह रहे हैं, आप लोग उत्साहित हो रहे हैं. मैं उत्साहित नहीं हो रहा हूं. इस तरफ या उस तरफ, लेकिन अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले आपको बताऊंगा."
कमलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से लोकसभा सदस्य रहे हैं और उनके बेटे नकुल नाथ ने भी 2019 के लोकसभा चुनाव में यह सीट हासिल की थी. बता दें कि कमलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चा ने उस समय जोर पकड़ लिया, जब नकुल नाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया .
2019 में बीजेपी उम्मीदवार को हराया
2019 के लोकसभा चुनाव में नकुल नाथ ने मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी के नाथन शाह कवरेती को 37,536 से अधिक मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. उन्होंने बोस्टन मैसाचुसेट्स के बे स्टेट कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है.
सफल बिजनेसमैन हैं नकुल नाथ
मायनेता वेबसाइट के अनुसार नकुल नाथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास 660 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. उन्होंने विभिन्न कंपनियों के शेयरों, बॉन्ड और डिबेंचर में 6 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
इसके अलावा नकुल नाथ और उनकी पत्नी के पास 11 बैंक खातों में 8.60 करोड़ से अधिक की संपत्ति जमा थी. इतना ही नहीं नकुल ने पीपीएफ में 29 लाख, एलआईसी में 2 लाख रुपये का निवेश किया था और 2019 में 70 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी ली थी.
नकुल और उनकी पत्नी के पास 1करोड़ 36 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी भी है. इसके अलावा उनके पास 1 करोड़ 74 लाख की एग्रीकल्चर लैंड और लगभग 40 करोड़ का बंगला भी है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 12 पूर्व मुख्यमंत्री छोड़ चुके हैं पार्टी, कमलनाथ हो सकते हैं अगला नाम, जानें कौन किस पार्टी में गया