Lok Sabha Election 2024: 2024 लोकसभा चुनाव का समय नजदीक है और चुनाव से पहले राष्ट्र जनतांत्रिक गठबंधन  (NDA) और इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया अलायंस)  जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. ऐसे में चुनाव को लेकर अलग-अलग सर्वे भी सामने आ रहे हैं. 


इस बीच इंडिया टुडे और टाइम्स नाऊ ने एक सर्वे किया है. दोनों ही सर्वे में बीजेपी आगे निकलती नजर आ रही है. इंडिया टुडे के सर्वे के मुताबिक लोकसभा की कुल 543 सीटों में एनडीए को 335,  इंडिया अलायंस को 168 और अन्य को 42 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, सर्वे में अकेले बीजेपी को 304 सीटें मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस को 71 सीट मिलने की उम्मीद है, जबकि अन्य दलों के खाते में 168 सीटें जा सकती हैं.


वहीं, टाइम्स नाऊ के सर्वे के अनुसार एनडीए को 366 सीट मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 104 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 73 सीटें जा सकती हैं. अगर बात करें वोट प्रतिशत की तो सर्वे में बीजेपी को 41.8 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 28.6 प्रतिशत और अन्य को 29.6 प्रतिशत वोट मिल सकता है.


इन राज्यों में कांग्रेस फायदा
इंडिया टुडे के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को कई राज्यों में फायदा हो सकता है. इनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा , जम्मू कश्मीर और बिहार शामिल है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस को महाराष्ट्र में फायदा होता दिख रहा है. यहां महाविकास अघाड़ी को 48 में 26 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बिहार की 40 सीट में एनडीए को 32 सीटें मिल सकती हैं. यहां एनडीए को 7 सीट का नुकसान हो सकता है.


मध्य प्रदेश में बीजेपी को नुकसान
इसके अलावा मध्य प्रदेश में बीजेपी को 1 सीट का नुकसान हो सकता है. राज्य की 29 सीटों में 27 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं. तेलंगाना में भी बीजेपी को 1 सीट का नुकसान होता नजर आ रहा है. तेलंगाना की 17 सीटों में से बीजेपी को 3 मिलने की संभावना है. पिछली बार बीजेपी ने राज्य में 4 सीटें हासिल की थीं.


कर्नाटक की कुल 28 सीट में से बीजेपी को 24 सीटें मिल सकती हैं. 2019 में राज्य की 25 सीटें जीतने वाली बीजेपी को इस बार यहां 1 सीट का नुकसान हो सकता है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थीं. हालांकि, इस बार उसे 8 सीटे मिलती दिख रहीं है.ऐसे में पार्टी को 2 सीट का नुकसान हो सकता है. जम्मू कश्मीर में भी बीजेपी को 1 सीट का नुकसान हो रहा है. यहां बीजेपी को 5 में से 2 सीटें मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Farmer Protest: नई से पहले पुरानी गारंटियों का हिसाब करें PM मोदी, किसानों की आय दोगुनी करने की गारंटी निकली झूठ- बोले राहुल गांधी