नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने राज्य में 39 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी कर दी. इसमें वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर सीटें भी शामिल हैं. सुभासपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह प्रदेश सरकार से इस्तीफा देने को तैयार हैं, इस्तीफा टाइप किया हुआ रखा है. लेकिन सरकार में कोई इस्तीफा लेने को तैयार ही नहीं है.
पार्टी ने इन सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार
बता दें कि थोड़े वक्त पहले ही राजभर ने कहा था, "मैं बीजेपी का नेता नहीं. हमारी अलग पार्टी है. पूर्वांचल में हमारी ताकत को देखते हुए बीजेपी ने हमें अपने साथ लिया. हम किसी की कृपा से नहीं, लड़ाई लड़कर मंत्री बने हैं. इसलिए सच बोलते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री से जनता हितों के लिए मेरी वैचारिक लड़ाई है."
ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर प्रदेश में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया तो उनकी पार्टी एनडीए से अलग हो जाएगी. सुहेलदेव भारतीय समता पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ने कहा था, "जब चुनाव नजदीक आता है तो बीजेपी को सहयोगी दल याद आते हैं. इस बार बिल्ली मट्ठा भी फूंककर पीएगी."
यूपी: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के शर्मनाक बोल, मुस्लिम संस्कृति पर उठाए सवाल
यूपी: विवादित बयानों पर घिरे आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज, चुनाव आयोग ने लगाया 72 घंटे का प्रतिबंध
योगी ने सिर्फ अपने आराध्य का नाम लिया है, प्रतिबंध हटाए निर्वाचन आयोग- बीजेपी
यूपी: बीजेपी ने 7 और उम्मीदवार घोषित किए, गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे रवि किशन
बीजेपी ने जूताकांड से विवादों में आए शरद त्रिपाठी का टिकट कटा