नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि देश की जनता चुनाव में विचार कर के वोट देती है. इस बार का मुद्दा है देश को सुरक्षित कौन रखेगा, देश को तरक्की की तरफ कौन ले जाएगा और देश का नेतृत्व कौन अच्छे से करेगा. इन मुद्दों पर लोगों के दिमाग में एक ही नाम है मोदी.


देश की सुरक्षा, तरक्की और नेतृत्व क्षमता पर वोट केरगी जनता
प्रकाश जावडेकर ने कहा, '' आज देश में 10 में से 7 लोग मोदी का नाम लेते हैं. पूरे देश में मोदी की लहर है. विपक्ष के पास पीएम उम्मीदवार तक नहीं है. देश सुरक्षा, तरक्की और नेतृत्व के मुद्दे पर वोट करेगी''


राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी ने सच कहा


राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर उन्होंने कहा, '' राजीव गांधी के बारे में पीएम मोदी ने सच्चाई बताई है. राजीव गांधी पर बोफोर्स का कलंक लगा है. उनके समय में 3000 सिख जिंदा जलाए गए तब उन्होंने कहा जब धरती हिलती है तो पेड़ गिरती है. 1984 के सिख दंगों को उन्होंने सही ठहराया. पूर्व पीएम के कार्यकाल की समीक्षा क्यों न हो.'' उन्होंने सवाल पूछा कि राजीव गांधी के समय शांति सेना विफल क्यों रहा.

साध्वी प्रज्ञा को फंसाया गया

साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लड़वाकर क्या बीजेपी धुर्वीकरण की कोशिश कर रही है ? इस सावल पर प्रकाश जावडेकर ने कहा उनपर साजिश के तहत फंसाया गया. इसमें दिग्विजय सिंह की भूमिका थी.''

राहुल गांधी पीएम को 50 तरह की गालियां देते हैं


राहुल गांधी क लेकर उन्होंने कहा, '' 50 तरह की गालियां उन्होंने मोदी जी को इस चुनाव में दी है. ऐसा विपक्ष कहां होता है जो देश की सेना के शौर्य का सबूत मांगे. वह मोदी विरोध में सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं. राहुल गांधी ने SC में 'चौकादार चोर है' वाले बयान पर माफी मांगी है. विपक्ष को मोदी से द्वेष है.''

ममता बनर्जी को जय श्रीराम कहने पर आपत्ति क्यों


बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ममता बनर्जी को जय श्रीराम कहने पर आपत्ति क्यों है? ममता कहीं जा रही थी तो लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाया तो उन्हें ममता बनर्जी ने खरी खोटी सुनाई. उन्हें एतराज क्यों है?

पीएम मोदी ही बनेंगे

देश को मजबूर नहीं मजबूत सरकार चाहिए. देश को एक सशक्त नेतृत्व की जरूरत है. हम राजस्थान में भी दो उपचुनाव हारे और यूपी में भी तीन लेकिन मुख्य चुनाव के आकड़े अलग होते हैं. इस बार सरकार के पक्ष में माहौल है. 2014 से ज्यादा वोट हो रही है इस बार. '' वही अखिलश यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि अगला पीएम उत्तर प्रदेश से ही होगा पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा- वाराणसी भी यूपी में ही है और पीएम मोदी ही बनेंगे.''

शीर्ष संस्थानों को नुकसान पहुंचाने के आरोपों  पर जवाब

शीर्ष संस्थानों को नुकसान पहुंचाने के आरोपों पर प्रकाश जावडेकर ने कहा कि विपक्ष जीतता है तो ईवीएम सही होते हैं, बीजेपी जीतती है तो ईवीएम गलत हो जाता है. ये कैसे हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाने की कोशिश की गई. कांग्रेस के जमाने में सीबीआई की रिपोर्ट बदली गई.

कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीटें जीत सकती है इसके जवाब में प्रकाश जावडेकर ने कहा, '' बीजेपी अकेले दम पर 300 से ज्यादा सीटें लाने जा रही है.





यह भी देखें