नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में पंजाब में बड़े सियासी घरानों के प्रत्याशी भी चुनौती पेश कर रहे हैं. ऐसी ही एक उम्मीदवार पटियाला घराने की महारानी परनीत कौर भी हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला घराने की बहू परनीत कौर ने कहा है कि इस चुनाव में बॉलीवुड स्टार सनी देओल पर बीजेपी का दांव खेलना पार्टी के लिए फायदेमंद नहीं होनो वाला है. परनीत कौर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान यह बात कही. जब उनसे पूछा गया कि अभिनेता सनी देओल पंजाब में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. जबाव में परनीत कौर ने कहा कि मुझे नहीं लगता वह कोई प्रभाव डाल पाएंगे.


परनीत कौर ने कहा, '' सनी देओल के प्रचार करने से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा. वह समर्थन को वोट में तब्दील नहीं कर पाएंगे. मुझे नहीं लगता उनका यहां पर कोई भी प्रभाव होगा.'' बता दें कि 1999 से 2014 तक लगातार पटियाला लोकसभा से सांसद रहीं महारानी परनीत कौर को 2014 में आप के डॉ. धर्मवीर गांधी से 20,942 से हार मिली थी, जबकि 2009 का चुनाव उन्होंने शिअद के प्रेम सिंह चंदूमाजरा से 97,389 वोट से जीता था.


वहीं अमरिंदर सिंह की सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, '' मैं राज्य सरकार को 10 में से 10 नंबर देती हू. उन्हें एक दिवालिया राज्य विरासत में मिला. मैं यह नहीं कहती कि सभी कुछ टीक हो गया है. जो 10 साल में हालात हुए हैं उसको तीन साल में नहीं सुदारा जा सकता है. हमने कृषि ऋण माफी दी है. आज आप किसी भी गांव में जाइए तो कम से कम 30 से 40 किसानों को 2 लाख रुपये मिले हैं.यह एक बड़ी उपलब्धि है. हर गांव, नगर पालिका को अनुदान मिला है''


यह भी देखें