Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. तारीखों के एलान के साथ ही साफ हो गया है कि 3 महीने बाद देश को नई सरकार मिलने जा रही है. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में 30 साल बाद पहली बार किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. बीजेपी अकेले 282 सीट पाकर सबसे बड़ी पार्टी मिली थी. जबकि सहयोगियों के साथ बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 336 सीटों पर जीत मिली थी.


2014 से पहले 1984 में पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी 400 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. इसके बाद अगले 30 साल तक देश में गठबंधन की अलग-अलग सरकारें बनीं. 2014 के चुनाव में देशभर में मोदी लहर ऐसी चली कि पहली बार बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत पाने में कामयाब हो गई. आजादी के बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा मौका भी आया जब कांग्रेस पार्टी 100 सीटें भी हासिल नहीं कर पाई.


बात अगर 2014 के चुनावी नतीजों की करें तो बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को 336 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए 2014 के चुनाव में सिर्फ 60 सीटों पर ही सिमट कर रह गया था. इन चुनाव में पहली बार ऐसा मौका आया जब कांग्रेस पार्टी 50 से भी कम यानी सिर्फ 44 सीटें जीत पाई और उसे देश की मुख्य विपक्षी पार्टी होने का दर्जा भी नहीं मिला. 2014 के आम चुनाव में अन्य पार्टियों को 147 सीटों पर जीत मिली थी.


लोकसभा चुनाव: 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में चुनाव, जानें आपके संसदीय क्षेत्र में कब डाले जाएंगे वोट