'हम न्याय के नए युग में कदम रख रहे, वायनाड वासियों के हर मुद्दे में उनके साथ हूं,' रोड शो में बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कलपेट्टा से सिविल स्टेशन तक रोड शो किया. लोग हाथ में कांग्रेस के झंडे, तख्तियां और पार्टी के रंग वाले गुब्बारे लेकर राहुल गांधी के स्वागत में खड़े थे.
!['हम न्याय के नए युग में कदम रख रहे, वायनाड वासियों के हर मुद्दे में उनके साथ हूं,' रोड शो में बोले राहुल गांधी Lok Sabha Election Rahul Gandhi Road Show in Vayanad congress MP files Nomination 'हम न्याय के नए युग में कदम रख रहे, वायनाड वासियों के हर मुद्दे में उनके साथ हूं,' रोड शो में बोले राहुल गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/9a3f7c9a17be4397a65ae3809f408c1d1712132704069628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (3 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए केरल की वायनाड सीट से नामांकन भर दिया है. उन्होंने कहा कि वह इस जिले में कई लोगों की जान लेने वाली मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं समेत वायनाड वासियों के सभी मुद्दों पर उनके साथ हमेशा खड़े हैं. राहुल गांधी वायनाड सीट से मौजूदा सांसद हैं. राहुल गांधी ने कहा कि वह इस पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के मुद्दों पर देश और दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमेशा तैयार हैं.
राहुल गांधी ने यहां अपने रोडशो में शामिल होने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों समेत हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि वायनाड उनका घर है, यहां के लोग उनका परिवार हैं और अपने खूबसूरत इतिहास एवं परंपराओं वाली यह भूमि उन्हें प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा, 'मैं वायनाड के लोगों के अटूट समर्थन के लिए उनका बहुत आभारी हूं. हम न्याय के एक नए युग में कदम रख रहे हैं, ऐसे में मैं अपनी सर्वाधिक क्षमताओं से आप में से प्रत्येक की सेवा करने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करना चाहता हूं.'
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए राहुल गांधी वायनाड पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा (UDF) के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोग कलपेट्टा में एकत्र हुए. राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कलपेट्टा से सिविल स्टेशन तक रोड शो किया.
यूडीएफ के सैकड़ों कार्यकर्ता रोड शो के लिए कतार में खड़े थे और विभिन्न आयु वर्गों के लोग कांग्रेस सांसद की तस्वीर के साथ पार्टी के झंडे, तख्तियां और पार्टी के रंग वाले गुब्बारे लेकर राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए सड़कों के किनारे एकत्र हुए. राहुल गांधी वायनाड लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (BKP) की नेता एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने 2019 में इसी सीट से चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी.
राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनावों में कुल 10,92,197 मतों में से 7,06,367 मत हासिल कर विजयी रहे थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पी पी सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे. केरल में इस साल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा.
यह भी पढ़ें:-
अमेठी-रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए बनी पहेली, 12 लिस्ट के बाद क्यों नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)