नई दिल्ली: देश मे लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में लगे हैं. कोई गेहूं की फसल काटने खेत मे मजदूरों के साथ जा रहा है तो कोई लकड़ी की पोटली उठा रहा है. उसी चुनाव प्रचार के दौरान कुशीनगर में एक ऐसी तस्वीर सामने आई जब कांग्रेस प्रत्याशी जलेबी बनाने वाले दुकानदार के हाथ से जलेबी वाले मैदा की पोटली लेकर खुद जलेबी बनाने लगे.


चुनाव प्रचार का यह अनोखा अंदाज देखकर मेले में आए लोगों की आंखे खुली रह गईं. कांग्रेस प्रत्याशी का अनोखा अंदाज सबको रिझाने लगा. कुशीनगर लोकसभा सीट पर चुनाव अंतिम चरण में 19 मई को होना है.


कुशीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने पूर्व गृहराज्य मंत्री आरपीएन सिंह को पांचवी बार अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि आरपीएन सिंह सिर्फ एक बार ही सांसद चुने गए थे. आरपीएन सिंह को कुशीनगर की जनता "राजा साहब" के नाम से पुकारती है.



आज रामनवमी का त्यौहार है और लगभग सभी दुर्गा मंदिरों पर मेला लगा हुआ है. आरपीएन सिंह मेले के बहाने प्रचार में निकल गए और हाटा विधानसभा के बेदुपार गांव के काली मंदिर पर पहुंचे. लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. वहां पहुंच कर पहले उन्होंने मंदिर में दर्शन किए. उसके बाद लोगों से मिलने का कार्यक्रम शुरू हुआ.


इसी दौरान जब वह मिठाई लाल की जलेबी की दुकान पर पहुंचे तो वे पहले वह मिठाई लाल से जलेबी बनाने की तरकीब पूछने लगे. उसके बाद से वह उसके हाथ से जलेबी के मैदा वाली पोटली ले ली और जलेबी बनाने लगे. इसके बाद आरपीएन सिंह खुद खुद के बनाए जलेबी को खाए भी.



दुकानदार मिठाई लाल का कहना था कि मैं तो धन्य हो गया आज खुद राजा साहब जलेबी बनाए हैं. हम तो उनके साथ हैं. क्या यह चुनावी प्रचार है के सवाल पर मिठाई लाल कहते हैं कि चुनावी प्रचार ही सही वह आए तो. मेरे हाथ से पोटली लेकर जलेबी तो बनाए.


आरपीएन सिंह ने जलेबी बनाने को लेकर कहा कि मिठाई लाल को दुकान पर जलेबी बनाता देख मैने सोचा हूं कि जब वह कर सकता है तो हम क्यों नही. इसी को देखकर मैंने भी थोड़ा जलेबी बना लिया.


यह भी देखें