लोकसभा चुनाव परिणामः मोदी मैजिक में इन पार्टियों का बढ़ा ग्राफ, तो कई पार्टियां हुईं फुस्स
साल 2014 चुनाव में भले ही आरएलडी को सीट नहीं मिली थी लेकिन कैरान में हुए उपचुनाव में पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की थी. उप चुनाव में एसपी-बीएसपी ने आरएलडी के उम्मीदवार को समर्थन दिया था.
![लोकसभा चुनाव परिणामः मोदी मैजिक में इन पार्टियों का बढ़ा ग्राफ, तो कई पार्टियां हुईं फुस्स lok sabha election result 2019 many party increase his seat several lost लोकसभा चुनाव परिणामः मोदी मैजिक में इन पार्टियों का बढ़ा ग्राफ, तो कई पार्टियां हुईं फुस्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/24151617/Untitled.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. मोदी मैजिक के कारण देश भर में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. वहीं बीजेपी अकेले दम पर 300 से ज्यादा सीटें हासिल की है. इस बार के चुनाव में कई बड़े दलों का खाता नहीं खुला तो कई दल मात्र एक सीट पर सिमट गए.
चुनाव परिणाम आने के बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (आरएलएसपी), महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और जाट नेता चौधरी अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अपना खाता भी नहीं खोल पाई.
कितनी सीटें जीती थी आरजेडी
पिछले चुनाव में आरजेडी को कुल 4 सीटें मिली थी तो वहीं आरएलएसपी और पीडीपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी. आरएलडी पिछली बार की तरह इस बार भी खाता नहीं खोल पाई थी.
2014 में भले ही आरएलडी को सीट नहीं मिली थी लेकिन कैरान में हुए उपचुनाव में पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की थी. उप चुनाव में एसपी-बीएसपी ने आरएलडी के उम्मीदवार को समर्थन दिया था.
इन पार्टियों का बढ़ा ग्राफ
पिछले चुनाव मे जीरो सीट पर सिमटने वाली पार्टी नेशनल कांफ्रेंस, बीएसपी और डीएमके को इस बार कई सीटें मिली है. एनसी को जहां जम्मू कश्मीर में 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है तो वहीं बीएसपी ने 10 सीटों पर कब्जा जमाया है. डीएमके ने इस बार 23 सीटों पर जीत दर्ज की है.
पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पार्टी एआईएडीएमके, आप और जेएमएम इस बार मात्र 1 सीटों पर सिमट गई है. पिछले चुनाव में एआईएडीएमके को 38 सीटें मिली थी जबकि आप के 4 सांसद और जेएमएम ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
योगी कैबिनेट के तीन मंत्री चुनाव जीतकर पहुंचे दिल्ली, अब मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल संभव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)