मुंबईः लोकसभा चुनाव 2019 में कुछ सीटों को छोड़कर सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं. चुनाव में कई तरह के रिकॉर्ड बन रहे हैं तो कई तरह के टूट भी रहे हैं. कई सीटों पर उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर रहे हैं तो कई सीटों पर जमानत जब्त हो रहा है.
कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के पालघर में देखने को मिला. पालघर जिले में कुल 29,479 वोट नोटा को मिला. गढ़चिरौली लोकसभा में 24, 599 मतदाताओं ने नोटा दबाया. वहीं बीड जिले में 2,500 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया. राज्य में कुल 4,86,902 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया जो कि रिकॉर्ड है.
पालघर लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना के उम्मीदवार राजेंद्र गावित को जीत मिली है. चुनाव आयोग के मुताबिक गावित को 5,79,989 वोट मिले हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बलीराम जाधव को 88,393 मतों के अंतर से हराया. जाधव को कुल 4,91,596 वोट मिले.
गढ़चिरौली में एक बार फिर अशोक नेते ने जीत दर्ज की है. वह बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. यहां 5,19,968 लोगों ने उन्हें वोट दिया. अशोक नेते ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नामदेव उसेनदी को 77,276 वोटों से हराया. उसनेदी कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. चुनाव आयोग के मुताबकि उन्हें 4,42,442 वोट मिले.
नंदूरवार में 21,925 वोट नोटा को मिले. वहीं मुंबई नॉर्थ वेस्ट में 18,225 लोगों ने नोटा को सपोर्ट किया. जहां ज्यादा से ज्यादा वोट नोटा को डाले गए उनमें से अधिकांश लोकसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित है.
विदेशी मीडिया में भी छाई मोदी की जीत, कहा- देश की जनता ने दिया जनमत