लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. अब तक आए रुझानों को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री और कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर की हार तय मानी जा रही है. अभी तक सामने आए रुझानों के अनुसार कांग्रेस पार्टी के टिकट से नॉर्थ मुंबई से चुनाव लड़ रही उर्मिला बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी से 2.50 लाख से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. अभी नतीजे पूरी तरह से स्पष्ट भी नहीं हु्ए की उर्मिला का दर्द ट्विटर पर छलक आया है. उर्मिला ने अभी तक के रुझानों को देखने के बाद ट्वीट करते हुए ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.


उर्मिला ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मगाथाणे के ईवीएम 17सी के फॉर्म के सिग्नेचर और मशीन के नंबरों में फर्क है. चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की गई है." आपको बता दें कि उर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही इस बार के लोकसभा चुनावों में इस सीट को लेकर खूब चर्चा रही है. इससे पहले 2014 लोकसभा चुनावों में शेट्टी ने इस सीट पर 4.46 लाख वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी.





कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद और नॉर्थ मुंबई सीट से टिकट मिलने के बाद से ही उर्मिल जबरदस्त चुनाव कैंपेन में जुट गई थीं. उर्मिला ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया साथ ही घर-घर जाकर लोगों से मिलीं. चुनाव कैंपेन के दौरान 6 अप्रैल को उर्मिला मातोंडकर ने गुड़ी पड़वा पर्व भी मनाया था. इस दौरान वो लोगों से वोट मांगती भी दिखी थीं. उन्होंने मुंबई की सड़कों पर लावणी डांस किया था.





इससे पहले इस सीट पर लोकसभा चुनावों की बात करें तो साल 2004 में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने इस सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2009 में संजय निरुपम इस सीट से सांसद चुने गए थे. 2014 लोक सभा चुनावों में मोदी आंधी के दौरान ये सीट कांग्रेस के साथ से फिसल गई थी. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी यहां से सांसद चुने गए थे. वहीं इस बार के रुझानों को देखने के बाद भी इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जा रहा है.