Lok Sabha Election Result 2024 : कर्नाटक में बीजेपी आगे, कांग्रेस को पछाड़ा, जानें हर सीट का हाल
Lok Sabha Election Result 2024 : कर्नाटक में भाजपा के एनडीए और दक्षिणी राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. अभी तक के रुझानों में 18 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही हैं
Lok Sabha Elections Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की मंगलवार सुबह 8 बजे से काउंटिग शुरू कर दी गई. अभी तक के शुरुआती रुझानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, दूसरे नंबर पर इंडिया गठबंधन है. कर्नाटक में भाजपा के एनडीए और दक्षिणी राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. अभी तक के रुझानों में 20 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही हैं, वहीं कांग्रेस को मात्र 8 सीटें मिल रही हैं. अन्य दलों के खातें में फिलहाल एक भी सीट नहीं दिख रही है. काउंटिंग अभी जारी है.
बता दें कि कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटें हैं. यहां पर 2 चरणों में मतदान हुए. दोनों चरणों में 14-14 सीटों पर मतदान कराए गए थे. कुल सीटों में से 25 सीटों पर भाजपा और 3 सीटों पर जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार चुनाव लड़े हैं. इस राज्य में वोटिंग भी काफी जमकर हुई थी. एनडीए का मुख्य मुकाबला कांग्रेसी उम्मीदवारों से है. यहां की 28 सीटों में से 5 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं. यहां भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन में कर्नाटक में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ी है. पिछले लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में थी.
ये था कर्नाटक के लिए एग्जिट पोल
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में NDA को 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया. INDIA गठबंधन को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान था. अभी तक के रुझान देखें तो एनडीए के पास 20 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में 8 सीटें दिख रही हैं. वहीं, देशभर के आंकड़ों के हिसाब से एग्जिट पोल देखें तो एनडीए को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का अनुमान जताया था. ये एग्जिट पोल कितने सही साबित होते हैं, पूरी स्थिति आज क्लियर हो जाएगी.