Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने चौंकाने वाला बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि तीसरी बार सरकार बनाना अपने आप में असंभव होता है. बीजेपी 250 सीटों पर आगे चल रही है. अनुराग ठाकुर का ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 300 से कम सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एनडीए ने 400 सीटों को जीतने का टारगेट रखा है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, "तीसरी बार सरकार बनाना अपने आप में असंभव होता है. बीजेपी 250 सीट पार कर रही है. कांग्रेस 100 के आस पास सीटों पर रहने वाली है. एनडीए को फिलहाल लीड मिल रही है. हिमाचल प्रदेश में रुझान एनडीए की ओर जा रहे हैं. हिमाचल ने बीजेपी को 100 प्रतिशत लीड दी है." उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि शाम तक नतीजे के बाद फिर एक बार एनडीए सरकार बनाएगा."
कितनी सीटों पर आगे चल रहा एनडीए?
दोपहर 12.30 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को अब तक 296 सीटों पर बढ़त मिल रही है. इंडिया गठबंधन 226 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य दल 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हालांकि, यहां हैरानी वाली बात ये है कि बीजेपी ने चुनाव से पहले 400 सीट पार का नारा दिया था. मगर अभी तक पार्टी रुझानों में भी 400 के करीब नहीं पहुंची है. एनडीए 300 के आस-पास की सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है.
लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की शुरुआत सुबह 8 बजे हुई है. अभी तक कुछ ही सीटों के नतीजे आए हैं. हालांकि, उम्मीद है कि शाम तक सभी सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे और रात तक रिजल्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आधिकारिक रिजल्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि देश में अब किसकी सरकार बनने वाली है.
यह भी पढ़ें: 400 तो छोड़िए महाराष्ट्र, UP और राजस्थान ने NDA को नहीं होने दिया 300 पार