Lok Sabha Election Result 2024: 2019 में कई राज्यों में क्लीन स्वीप करने वाली BJP को 2024 में इन प्रदेशों में मिला बड़ा धोखा!
Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 2019 के आम चुनाव में कुल 353 सीटें मिली थीं. हालांकि, इस बार के सुबह तक के ट्रेंड्स में वह 265 सीट पर अटका नजर आया.
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के लिए फिलहाल मतगणना जारी है. सुबह साढ़े 10 बजे तक के इलेक्शन ट्रेंड्स (चुनावी रुझानों) में संसद के निचले सदन की 543 सीटों पर आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) 265 सीटों के साथ बढ़त लिए है, जबकि विपक्ष का इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) 254 सीटों के साथ आगे चल रहा है और अन्य के पाले में 24 सीटें नजर आईं.
सबसे रोचक बात है कि देश के अधिकतर राज्यों में एनडीए को पिछले आम चुनाव के मुकाबले खबर लिखे जाने तक बढ़त नहीं मिली. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई कि पिछले चुनाव में कई राज्यों में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी को इस बार के लोकसभा चुनाव में कुछ प्रदेशों में बड़ा धोखा मिला. आइए, जानते हैं कि कौन-कौन से राज्यों में एनडीए को फिलहाल कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं:
यूपी में 38, पश्चिम बंगाल में 12, महाराष्ट्र में 22, बिहार में 31, तमिलनाडु में शून्य, अंडमान एंड निकोबार द्वीप में एक, आंध्र प्रदेश में 13, अरुणाचल प्रदेश में दो, असम में 10, चंडीगढ़ में शून्य, छत्तीसगढ़ में नौ, दादर और नगर हवेली में एक, दमन और दीयू में शून्य, गोवा में एक, गुजरात में 23, हरियाणा में शून्य, हिमाचल प्रदेश में चार, जम्मू और कश्मीर में दो, झारखंड में 11, कर्नाटक में 20, केरल में दो, लद्दाख में शून्य, लक्षद्वीप में शून्य, मध्य प्रदेश में 28, मणिपुर में एक, मेघालय में शून्य, मिजोरम में शून्य, नगालैंड में शून्य, दिल्ली में पांच, ओडिशा में 15, पुडुचेरी में शून्य, पंजाब में एक, राजस्थान में 13, सिक्किम में शून्य, तेलंगाना में सात, त्रिपुरा में दो और उत्तराखंड में पांच सीटें मिलती नजर आईं.
लोकसभा चुनाव 2019 में क्या थी BJP-NDA की स्थिति?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के हिस्से 353 सीटें आई थीं, जबकि बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं. 80 सीटों वाले यूपी में एनडीए को 64, 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 18, 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में 41, 40 सीटों वाले बिहार में 39, 39 सीटों वाले तमिलनाडु में एक, एक सीट वाले अंडमान और निकोबार द्वीप में शून्य, 25 सीटों वाले आंध्र प्रदेश में शून्य, दो सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश में दो, 14 सीटों वाले असम में नौ, एक सीट वाले चंडीगढ़ में एक, 11 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में नौ, सात सीटों वाले दिल्ली में सात, दो सीटों वाले गोवा में एक, 26 सीटों वाले गुजरात में 26 सीटें मिली थीं.
एनडीए को 10 सीटों वाले हरियाणा में 10,चार सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में चार, छह सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में तीन, 14 सीटों वाले झारखंड में 12, 28 सीटों वाले कर्नाटक में 25, 20 सीटों वाले केरल में 28, दो सीटों वाले मणिपुर में एक, दो सीटों वाले मेघालय में एक, एक सीट वाले मिजोरम में एक, एक सीट वाले नगालैंड में एक, 21 सीटों वाले ओडिशा में आठ, एक सीट वाले पुडुचेरी में शून्य, 13 सीटों वाले पंजाब में चार, 25 सीटों वाले राजस्थान में 25, एक सीट वाले सिक्किम में शून्य, 17 सीटों वाले तेलंगाना में चार, दो सीटों वाले त्रिपुरा में दो और पांच सीटों वाले उत्तराखंड में सभी पांच सीटें एनडीए को मिली थीं.
यह भी पढ़ेंः इन दो राज्यों में BJP के प्रदर्शन को लेकर चेतन भगत भी हैरान! बोले- इन्हें आगे बांग्लादेश ही जाना पड़ेगा