Lok Sabha Election Result 2024: एक फीसदी वोट और मिलता तो क्या 300 का आंकड़ा पार कर लेती बीजेपी?
Lok Sabha Election Result 2024: 2014 में बीजेपी को इस बार की तुलना में 5 फीसदी कम वोट मिले थे, लेकिन सीटें 2024 से ज्यादा थीं. बीजेपी के पाले में 282 सीटें आई थीं.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं और इस बार जनता ने किसी भी पार्टी को जनादेश नहीं दिया है. पिछले दो चुनाव से शानदार जीत दर्ज करने वाली सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सीटों का आंकड़ा 240 पर ही अटक गया. इसके साथ ही पार्टी 272 के बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई. हालांकि, उसके नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 293 सीटें हासिल करने में कामयाब रहा. उधर, विपक्षी गठबंधन INDIA ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और उसके हिस्से में 234 सीटें आई हैं, जबकि 16 पर अन्य दल जीते हैं.
2019 के चुनाव में बीजेपी तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतकर सबसे पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन इस बार पार्टी का न सिर्फ वोट शेयर घटा है बल्कि 50 से ज्यादा सीटों का नुकसान भी हुआ है. हालांकि, वोट शेयर में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन सीटों के मामले में पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है.
2014 के मुकाबले कितना घटा वट शेयर?
तीनों चुनावों में देखें तो 2014 में वोट शेयर सबसे कम रहा, जबकि 2019 में सबसे ज्यादा. वहीं, सीटों के मामले में भी 2019 में पार्टी को सबसे बड़ा फायदा हुआ था, लेकिन 2014 और 2024 का आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है क्योंकि इस बार सेपांच फीसदी कम वोट लेकर भी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर गई और अबकी बार से 42 ज्यादा सीटें मिलीं. वहीं, 2024 में पार्टी को 2019 के मुकाबले सिर्फ 1.1 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ, लेकिन सीटों पर 63 सीटों का झटका लगा है.
2019 से सिर्फ एक फीसदी घटा बीजेपी का वोट
पिछली बार और इस बार के चुनाव के वोट शेयर का अंतर देखें तो सिर्फ 1.1 फीसदी ही है. यानी 1.1 फीसदी ज्यादा वोट शेयर से पिछली बार बीजेपी ने तीन सौ का आंकड़ा पार कर लिया था. चुनाव आयोग के वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार 2019 में बीजेपी को 37.7 फीसदी वोट मिला था, जबकि 2024 में उसके हिस्से में 36.6 फीसदी वोट आया है.
2014 में बीजेपी को मिलीं थीं 282 सीट
2014 में यह आंकड़ा और ज्यादा कम था. इस बार से पार्टी को 5.3 फीसदी कम वोट मिला था, लेकिन सीटों का आंकड़ा 40 से भी ज्यादा था. 2014 में बीजेपी का वोट शेयर 31.34 फीसदी था और पार्टी के खाते में 282 सीटें आई थीं, जबकि इस बार 5 फीसदी वोट ज्यादा होने के बाद उसके पास सिर्फ 240 ही सीटें आई हैं.
यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Elections Result 2024: खत्म हो गई BJP की टेंशन, Modi 3.0 का रास्ता साफ; नायडू-नीतीश ने दिया 'ग्रीन सिग्नल'