Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने से ऐन पहले लेखक चेतन भगत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब यह पार्टी दक्षिण भारत में प्रमुख राज्यों में जमीन मजबूत करती नजर आ रही है. जिस हिसाब से पार्टी विस्तार कर रही है, उस लिहाज से उसे भविष्य में बांग्लादेश जाना पड़ जाएगा. आईआईएम अहमदाबाद से पढ़े स्तंभकार की ने यह टिप्पणी मतगणना से पहले मंगलवार (चार जून, 2024) सुबह 'एबीपी न्यूज' पर पैनल डिबेट के दौरान की.
वरिष्ठ टीवी पत्रकार संदीप चौधरी की ओर से सवाल किए जाने पर चेतन भगत बोले, "आपने कहा कि 400 पार (बीजेपी का) तो एक नारा था. असल में तो 272 सीटें ही चाहिए. अगर असल बात वही है तब हर राज्य में आधी सीटें ही चाहिए. अगर यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं तब उन्हें 40 ही चाहिए. महाराष्ट्र की 48 हैं तब उन्हें 24 ही चाहिए."
दक्षिण भारत के दो राज्यों का जिक्र कर चेतन भगत ने कही बड़ी बात!
'टू स्टेट्स' के राइटर चेतन भगत के मुताबिक, "तेलंगाना और कर्नाटक...आम चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल्स के नतीजों में बीजेपी को इन राज्यों में इतनी अधिक सीटें मिलती दिखाई गईं, जितनी किसी को उम्मीद नहीं थी. उत्तर भारत में इनका पहले से ही गढ़ था. उत्तर पूर्वी हिस्से (नॉर्थ ईस्ट) में भी उन्होंने झंडे गाड़े. अब वे यहां (तेलंगाना और कर्नाटक में) भी पहुंच चुके हैं. बीजेपी के आगे कांग्रेस है क्या...ऐसे में बीजेपी विस्तार कहां करेगी...उन्हें तब बांग्लादेश ही जाना पड़ेगा."
तेलंगाना-कर्नाटक पर क्या कहते हैं Exit Polls?
लोकसभा चुनाव 2024 के अधिकतर एग्जिट पोल्स के रिजल्ट में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को जीत हासिल करते दिखाया गया. मैट्रिज एग्जिट पोल में तेलंगाना की बात करें तो बीजेपी पिछले चुनाव के लिहाज से इस बार शानदार प्रदर्शन कर सकती है. वहां बीजेपी आठ से नौ सीटें, कांग्रेस सात से आठ और एआईएमआईएम एक सीट हासिल कर सकती है, जबकि बीआरएस की उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है.
एग्जिट पोल्स के नतीजों में कर्नाटक में भी बीजेपी की बड़ी जीत नजर आ रही है. रोचक बात है कि कांग्रेस वहां की सत्ता में रहने के बाद भी कुछ खास कमाल करती दिखी. डेटा की मानें तो कर्नाटक में भाजपा 18 से 20 सीट, कांग्रेस पांच से सात और जेडीएस तीन सीटें जीत सकती है. बागलकोट, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु उत्तर सीट पर बीजेपी के बढ़त बनाने के अनुमान हैं.
यह भी पढ़ेंः रिजल्ट आने से ठीक पहले योगेंद्र यादव ने दिया बड़ा बयान, जीत-हार को लेकर जानिए क्या कहा