Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन INDIA ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दो सौ से ज्यादा सीटें जीतकर गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व वाले एनडीए अलायंस को कड़ी टक्कर दी.  INDIA के पाले में 234 सीटें आई हैं, जिनमें से 99 सीट कांग्रेस के खाते में गई हैं. सिर्फ कांग्रेस की बात करें तो उसकी सीटों का आंकड़ा पिछली बार के मुकाबले लगभग डबल हो गया है.


बीजेपी को इस बार 2019 के मुकाबले 1.1 फीसदी वोट का नुकसान हुआ है, जबकि कांग्रेस के वोट शेयर में करीब ढाई फीसदी का इजाफा हुआ है. चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस को 21.2 वोट मिला है और 99 सीटों पर जीत मिली है. 2019 के मुकाबले यह आंकड़ा 2.3 फीसदी ज्यादा है और 47 सीटें ज्यादा हैं.


एक और देखने वाली बात ये है कि 2014 और 2019 में कांग्रेस के वोट शेयर में 0.1 फीसदी का अंतर था, लेकिन सीटें 8 बढ़ गईं. चुनाव आयोग के अनुसार पिछले चुनाव में कांग्रेस को 19.67 फीसदी वोट मिला था, जबकि 52 सीटों पर दर्ज की थी. वहीं, 2014 के चुनाव में कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली सा फर्क था, लेकिन सीटों में 8 का अंतर था. 2014 में कांग्रेस के पास 44 सीटें आई थीं.


बीजेपी का वोट शेयर देखें तो उसका वोट 2019 के मुकाबले सिर्फ 1.1 फीसदी गिरा है, लेकिन 2014 के मुकाबले यह 5 फीसदी  ज्यादा है. हालांकि, 2014 के मुकाबले इस बार बीजेपी के खाते में 42 कम सीटें आई हैं. सीटों और वोट शेयर के मामले में बीजेपी के लिए 2019 का साल सबसे अच्छा रहा. तीनों सालों की तुलना में 2019 में पार्टी का वोट और सीट दोनों का ही आंकड़ा हाईएस्ट था.


बीजेपी का वोट शेयर 1 फीसदी गिरा है, लेकिन 2019 के मुकाबले 63 सीटें कम हो गईं. 2019 में बीजेपी ने 303 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. कांग्रेस की सीटें 52 से बढ़कर 99 हो गईं हैं और पिछली बार के मुकाबले इस बार बीजेपी की 63 सीटें घट गईं.


यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Election Result 2024: एक फीसदी वोट और मिलता तो क्या 300 का आंकड़ा पार कर लेती बीजेपी?